मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Jail News: जेल प्रहरी और लेडी डॉन ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार, नशीली दवाएं भी हुई बरामद

गिरफ्त में ली गई युवती लेडी डॉन है जो कि पूर्व में भी चाकूबाजी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है जबकि गिरफ्तार किया गया युवक जेल प्रहरी है।
03:18 PM Jan 04, 2025 IST | Sandeep Mishra

Indore Jail News: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में ली गई युवती लेडी डॉन है जो कि पूर्व में भी चाकूबाजी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है जबकि गिरफ्तार किया गया युवक जेल प्रहरी है। दोनों कार में राजस्थान से ड्रग्स लेकर इंदौर आ रहे थे परंतु रास्ते में ही पकड़े गए। खास बात यह कि जेल प्रहरी टोल पर पुलिस का कार्ड दिखाकर रौब झाड़ते हुए ड्रग्स लेकर आता था। क्राइम ब्रांच गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तारी के समय दोनों राजस्थान से ड्रग्स लेकर आ रहे थे

अब तक मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से खबर (Indore Jail News) मिली थी कि मारपीट और चाकूबाजी के केस में दो बार गिरफ्तार हो चुकी एक युवती और अलीराजपुर जेल का प्रहरी इंदौर में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। इस पर उन्होंने एडीसीपी राजेश दंडोतिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीसीपी दंडोतिया के नेतृत्व में एसआई अमित कटियार की टीम ने दीपक पिता मोहनलाल यादव निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी सुदामानगर और श्रुति निशाद पिता रामनारयण निवासी भगत सिंह नगर मेन रोड को एमआर-4 रोड मलैया एग्रो इंजीनियरिग कंपनी के पास से पकड़ लिया। दोनों आरोपी कार एमपी09 सीयू 8756 में जा रहे थे।

तलाशी के दौरान मिली अवैध नशीली दवाएं

गाड़ी की तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स व 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर सहित करीब डेढ़ लाख का माल जब्त हुआ है। आरोपियों से 20 हजार रुपए नकदी और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि दीपक के पिता जेल विभाग (Indore Jail News) में पदस्थ थे, उनके स्थान पर ही आरोपी की अनुकंपा नियुक्ति लगी थी। परंतु उसका नौकरी करने का मानस नहीं था जिसके चलते वह छह माह से नौकरी पर गैर हाजिर है।

चेकिंग में जेल प्रहरी दिखाता था पुलिस कार्ड

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवती लेडी डॉन श्रुति उसकी दोस्त है और ड्रग्स की आदी है। श्रुति इवेंट्स में डांस का काम करती है। दोनों नशे के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी भी करने लगे थे। दीपक के खिलाफ उसकी पत्नी ने एक केस भी दर्ज करा रखा है। दीपक और श्रुति जब भी राजस्थान से ड्रग्स लेकर आते थे तब टोल पर एवं चेकिंग के दौरान दीपक पुलिस कार्ड दिखाकर रौब झाड़ते हुए आसानी से निकल जाता था। इसीलिए किसी को उस पर शक भी नहीं होता था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Singrauli Gangrape Case: दोस्त के साथ घर लौट रही युवती से गैंगरेप, दोस्त हुआ लापता, आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Drug smuggling in MPDrugs smugglingIndore city NewsIndore Crime Newsindore drug smugglingIndore Jail NewsIndore jail prahariIndore NewsLady Don ShrutiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article