Indore Loot News: फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा, दो गिरफ्तार

पीडिता ने बताया था कि एक युवती उसके घर में किराए का कमरा लेने पहुंची। जब उसने कमरा खाली नहीं होने की बात कही तो उसने पीने के लिए पानी मांगा और बताया कि वह मसाज पार्लर में काम करती है।
indore loot news  फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा  दो गिरफ्तार

Indore Loot News: इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से मकान किराए पर लेने के बहाने से घर में घुसकर फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मसाज करने वाली युवती और उसके एक मित्र को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल इंदौर के विजय नगर थाने के कृष्ण बाग इलाके में रहने वाली एक महिला ने घर में घुसकर गृहणी को बेहोश कर सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लूटने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने दी थी यह जानकारी

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीडिता ने बताया था कि एक युवती उसके घर में किराए का कमरा लेने पहुंची। जब उसने कमरा खाली नहीं होने की बात कही तो उसने पीने के लिए पानी मांगा और बताया कि वह मसाज पार्लर में काम करती है। उसने पीड़िता को फ्री में मसाज करने का भी लालच दिया और महिला उसके झांसे में आ गई। इस दौरान उसने मसाज करते हुए किसी नशीले पदार्थ (Indore Loot News) का प्रयोग किया जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद उसने महिला के सोने के टॉप और मंगलसूत्र चुरा लिए और अपने एक साथी के साथ फरार हो गई थी।

आरोपी लड़की सहित दो गिरफ्तार, दोनों से पूछताछ जारी

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए महिला ने विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पकड़े गए आरोपी कुछ और वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी काफी शातिर है और संभावना जताई जा रही है कि दोनों आरोपियों ने कई और जगहों पर भी इस तरह से वारदात (Indore Loot News) को अंजाम दिया होगा और शेष पीड़ित भी जल्द ही थाने पहुंचकर पूरे मामले में जानकारी दे सकते हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: 100 टोल नाके, 630 CCTV कैमरों की फुटेज, 10,000 से अधिक मोबाइल फोन के डाटा फिर राजस्थान से हाईटेक वाहन चोर गिरफ्तार

Gwalior Money Loot: डबरा में हथियार के दम पर लूटे साढ़े 14 लाख रूपए, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

Shivpuri Loot News: विश्वासपात्र ही बना विश्वासघाती, साले और दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिए 13.40 लाख रुपए

Tags :

.