Indore Love Jihad: नाम बदलकर दोस्ती करने वाला युवक गिरफ्तार, लोगों ने लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप

Indore Love Jihad: इंदौर। इंदौर में एक धर्म विशेष के युवक द्वारा अपनी पहचान छिपा कर छात्रा से दोस्ती करने एवं छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। हिंदू संगठनों को इस घटना का पता चलने पर पुलिस में शिकायत...
indore love jihad  नाम बदलकर दोस्ती करने वाला युवक गिरफ्तार  लोगों ने लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप

Indore Love Jihad: इंदौर। इंदौर में एक धर्म विशेष के युवक द्वारा अपनी पहचान छिपा कर छात्रा से दोस्ती करने एवं छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। हिंदू संगठनों को इस घटना का पता चलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक ने की थी दोस्ती

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्र को परेशान करने वाले एक युवक के खिलाफ इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विराट उर्फ नदीम पिता सगीर खान निवासी पुणे महाराष्ट्र के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे हिंदू संगठन के लोग यहां पर लेकर पहुंचे थे। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में युवती ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में भी काम करती है और उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से विराट से हुई थी।

युवक के धर्म का पता चलने पर युवती ने दोस्ती तोड़ दी

युवती को दोस्ती करने के बाद पता चला कि आरोपी युवक मुस्लिम है तो उसने उससे दोस्ती तोड़ ली। इससे नाराज आरोपी युवक उस युवती को लगातार आते-जाते छेड़छाड़ करता था तथा अश्लील इशारे करता था। यह बात जब एक हिंदू संगठन को पता चली तो हिंदू संगठन के लोगों ने विराट उर्फ नदीम को पकड़ा। उससे आधार कार्ड मांगकर जब चेक किया गया तो वह उसकी असली पहचान सामने आ गई, वह धर्म विशेष का युवक था।

पुलिस कर रही है लव जिहाद एंगल की भी जांच

उसके द्वारा की गई इस घटना से भड़के लोगों ने उसकी जोरदार पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी युवती तथा हिंदू संगठन की शिकायत पर छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस मामले में विस्तृत छानबीन कर रही है कि कही ये लव जिहाद (Indore Love Jihad News) से जुड़ी साजिश तो नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

MP Sahakari Bank: सहकारी बैंक के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग, इसी बैंक में हुआ था 100 करोड़ का घोटाला

Tags :

.