Indore Murder News: घरेलू विवाद में पत्नी ने परिजनों सहित किया पति पर जानलेवा हमला, युवक की गर्दन टूटी
Indore Murder News: इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा अपनी मां एवं अन्य परिजनों के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने भी इस मामले में पत्नी सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।
पत्नी से बात करने पहुंचा था ससुराल, इसी दौरान कर दिया हमला
यह मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। तुकोगंज पुलिस को एक व्यक्ति राज जाटव ने शिकायत देते हुए बताया कि वह उसके ससुराल में अपनी पत्नी पलक जाटव से मुलाकात करने के लिए गया था। उन दोनों के बीच पिछले दो-तीन महीनों से लगातार वाद-विवाद हो रहे हैं। इन्हीं विवादों पर बात करने के लिए वह अपने ससुराल पहुंचा था। वहां पर पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से उसकी पत्नी पलक, गजेंद्र, मदन, एवं उसकी सास ने उस पर हमला (Indore Murder News) किया।
गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने दी पुलिस को सूचना
हमले के चलते राज गंभीर रूप से घायल हो गया। जब इस पूरे मामले की जानकारी राज के परिवार को लगी तो वह उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गर्दन की हड्डी टूटने की बात कही है। इसके चलते उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा है। डॉक्टरों ने ही इस मामले की पूरी जानकारी तुकोगंज पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तुकागंज पुलिस ने राज की पत्नी पलक सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
दोनों ने की थी लव मैरिज, बाद में विवाद के चलते हुए झगड़ा
जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, थाना तुकोगंज, इंदौर ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई कि राज ने दो साल पहले ही पलक से लव मैरिज की थी परन्तु किन्हीं बातों के चलते दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद पलक, राज को छोड़कर अपने मायके रहने लगी और इसी बात को लेकर वहां पर जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान हो उन्होंने राज पर हमला कर दिया। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही पत्नी सहित अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: