मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: इंदौर में एलपीजी प्लांट को बम से उड़ाने का आया मेल, पुलिस ने प्लांट करवाया खाली

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऐहतियात के तौर पर पूरे प्लांट को खाली करवा कर जांच पड़ताल की जा रही है।
05:40 PM Mar 12, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore News: इंदौर। इंदौर में एक एलपीजी प्लांट को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल आने की घटना सामने आई है। शहर के शिप्रा थाना क्षेत्र में मौजूद एक एलपीजी प्लांट को बम से उड़ने का धमकी भरा मेल आया, वैसे ही पूरे मामले की जानकारी कर्मचारियों के माध्यम से पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को लगी। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने पूरे प्लांट को करवाया खाली, नहीं मिला बम

ऐहतियातन प्रारंभिक तौर पर एलपीजी प्लांट को पूरी तरीके से खाली करवाया गया और बम डिफ्यूज टीम के माध्यम से काफी बारीकी से जांच पड़ताल की गई लेकिन किसी तरह का कोई बम कैंपस में नहीं मिला है। मेल में धमकी के साथ-साथ कई तरह की बातों का जिक्र किया हुआ था। इस संबंध में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि एक अज्ञात आईपी एड्रेस के माध्यम से मेल आया था। आईपी एड्रेस के माध्यम से मेल भेजने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेल (Indore News) में अफजल गुरु को जिस दिन फांसी हुई, उस दिन प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी के बारे में जिक्र किया गया है।

पुलिस अधिकारी कर रहे हैं बारीकी से जांच-पड़ताल

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऐहतियात के तौर पर पूरे प्लांट को खाली करवा कर जांच पड़ताल की जा रही है। एसडीएम घनश्याम धनगर का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर कैंपस की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और सुरक्षा के चलते कैंपस से सभी कर्मचारियों को हटा लिया गया है। बता दे इंदौर के साथ ही कई अन्य जगहों पर भी इस तरह के धमकी भरे मेल (Indore News) आए हुए हैं। सभी संबंधित विभागों से भी चर्चा कर इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Indore Crime News: क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर से जेवरात समेत कीमती चीजों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला

Tags :
Indore city NewsIndore Crime NewsIndore Newsindore threaten mailMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article