Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Indore PM Awas Yojana Cyber Fraud इंदौर: जरूरतमंदों की मदद के लिए एक ओर से सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर साइबर अपराधी इन योजनाओं के नाम पर लोगों से उनकी मेहनत की कमाई पल भर में ऐंठ ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। आखिर शातिर फ्रॉड लोगों के अपने जाल में कैसे फंसा रहे हैं और इन शातिरों से कैसे बच सकते हैं आइए जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी की 7 शिकायतें आई हैं। इन योजनाओं के नाम पर लोग लाखों रुपए गंवा बैठे हैं। व्हाट्सएप पर इन दिनों एक मैसेज आ रहे हैं। इस मैसेज में पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने की जानकारी वाले मैसेज फॉरवॉर्ड किए जा रहे हैं। इसमें एक एपीके फाइल भी होती है। इस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलता है। इस फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी मांगी जाती है।"
शातिर ऐसे बना रहे शिकार
एडिशनल डीसीपी ने बताया, "मैसेज आने के बाद किसी नंबर से फोन कर बताया जाता है कि आपने पीएम आवास योजना एवं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई किया है। आपके बैंक अकाउंट में योजना का पैसा आ गया है। पीड़ित द्वारा मना करने पर अकाउंट चेक करने के बहाने शातिर फ्रॉड UPI ऐप खुलवाते हैं। फिर इस तरह से खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए शातिर पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। इस तरह से पल भर में लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं।"
PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर फ्रॉड, बरतें ये सावधानी
साइबर अपराधी से बचने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। बावजूद इसके लोग आए दिन शातिर ठगों के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं। ऐसे में सावधानी में ही भलाई है। आइए जानते हैं आखिर शातिर ठगों (How to prevent cyber fraud) से कैसे बच सकते हैं?
- पीएम आवास और किसान योजना नाम से एक एप्लीकेशन पर एपीके लिंक वायरल।
- एपीके लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार।
- एपीके लिंक पर क्लिक करते ही फोन और सिम हैक कर शातिर फोन को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं।
- अनजान लिंक, एप्लीकेशन या मैसेज पर न तो क्लिक करें और न ही दूसरों को फॉरवर्ड करें।
- साइबर ठगी का शिकार होने पर फौरन साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
- प्रधानमंत्री आवास और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ का ही इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें: Bhind Viral Video: दबंगों ने श्मशान भूमि पर किया कब्जा, लोगों को तिरपाल लगाकर करना पड़ रहा अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें: Betul Bicycle Theft: साइकिल चोरी में इतना बड़ा बवाल, देसी बम से हमले में 4 घायल