Indore Rape Case: 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, क्षेत्रीय पार्षद ने बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ा अभियान
Indore Rape Case: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना को बालिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अंजाम दिया था। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। दुष्कर्म की इस घटना को लेकर क्षेत्रीय पार्षद ने एक मुहिम की शुरुआत की। इसके चलते उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी सूची तैयार कर पुलिस को देने की बात कही है।
बच्ची को तकलीफ हुई तो डॉक्टर को दिखाया तब पता चला
यह पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। यहां एक तीन वर्षीय बच्ची को जब तकलीफ हुई तो उसने अपने परिवार को समस्या बताई। इस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने उसके साथ गलत काम होने की पुष्टि की। इस पर परिजन थाने पहुंचे और पूरे मामले में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत (Indore Rape Case) दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले पर दी यह जानकारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने गलत काम (Indore Rape Case) किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बाहर का रहने वाला है जिसके चलते क्षेत्रीय बीजेपी पार्षद ने मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र में अवैध तरीके से रहने वालों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की है। स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले बांग्लादेशी और पश्चिम बंगाल के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज चेक कर पुलिस को सूचना दी जा रही है ।
यह भी पढ़ें:
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)