Jabalpur Chori News: उड़ीसा से जबलपुर आकर चुराए लाखों के जेवरात, पुलिस ने ऐसे लगाया चोरों का पता
Jabalpur Chori News: जबलपुर। जबलपुर जिले के भेड़ाघाट चौराहे पर दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी 3 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उड़ीसा के शातिर चोर दास सुरेश पिता दास माधव, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम पाकला पल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा के रूप में की गई है।
दिनदहाड़े रैकी कर लाखों के जेवर किये थे चोरी
दुर्गा कालोनी भेड़ाघाट निवासी मनोज सोनी की भेड़ाघाट चौराहे पर पायल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। हर रोज की तरह 27 सितंबर को करीब पौने 12 बजे अपनी सीडी डीलक्स मोटर साईकिल से दुकान पहुंचे और दुकान की एक शटर खोलकर काउंटर पर जेवरातों से भरा थैला रखकर दुकान की दूसरी शटर का लॉक खोलने लगे। तभी एक व्यक्ति उनकी दुकान में दाखिल हुआ और काउंटर से जेवर से भरा बैग लेकर पल्सर बाईक से एक अन्य व्यक्ति के साथ भाग निकला। पायल ज्वेलर्स दुकान के सामने ही चाट फुल्की का ठेला लगाने वाले सचिन पटेल ने घटना देखी और इसकी जानकारी मनोज सोनी को दी। इस पर मनोज सोनी ने जेवरात चुराने वालों का सहजपुर टोल नाके तक पीछा किया, लेकिन चोर भाग निकले।
150 किलोमीटर के दायरे में 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले
भेड़ाघाट चौराहे पर सर्राफा करोबारी की दुकान से दिन दहाड़े लाखों के जेवरात चोरी की सनसनीखेज वारदात (Jabalpur Chori News) से स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा था। वहीं पुलिस पर चोरी को ट्रेस कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने का दबाव बन गया। एसपी के आदेश पर जांच के लिये पुलिस की टीम गठित कर चोरी को ट्रेस करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने टीम के साथ जांच शुरू की और घटनास्थल से 150 किलोमीटर के दायरे में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
रास्ते में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी करने पर ग्राम पाकला पल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा के शातिर चोर दास सुरेश ने दास कैलाश, जय चंदू, प्रेम के साथ मिलकर चोरी करने का खुलासा हुआ। पुलिस ने इनके ठिकाने पर दबिश दी जहां दास कैलाश, जय चंदू, जी प्रेम मौके से भाग निकले जबकि शातिर चोर दास सुरेश उसी पल्सर मोटर साईकिल के साथ दबोचा गया, जिससे इस चोरी की वारदात (Jabalpur Chori News) को अंजाम दिया गया।
आरोपी ने वारदात कबूली, किराये के मकान में गाढ़ा जेवरातों से भरा बैग
पुलिस के हत्थे चढ़े उड़ीसा के शातिर चोर दास सुरेश से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य तीन साथी दास कैलाश, जय चंदू ,जी. प्रेम के साथ मिलकर पायल ज्वेलरी भेङाघाट मे रैकी कर सोने-चांदी के जेवरातों से भरा बैग चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने चोरी के जेवरातों की बरामदगी के लिये पूछताछ की तो पता चला कि चारों चोरों ने मण्डला जिले के नैनपुर पिण्डरई स्थित खिरखिरी गांव में किराये के मकान में गाढ़ना बताया।
चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेवरातों से भरा बैग बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सारे जेवरातों को कुछ माह बाद बेचकर रूपयों का आपस में बटंवारा कर वे आपस में बांटने वाले थे। पुलिस ने वारदात (Jabalpur Chori News) में इस्तेमाल होंडा शाईन मोटर साईकिल सहित काले कलर के बैग में रखे करीब साढ़े सत्ताईस लाख रुपए के जेवरात भी जप्त कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
Guna Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 4 गंभीर रूप से घायल