Jabalpur Crime News: जबलपुर के 4 युवकों पर राजस्थान में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

जबलपुर वापिसी के दौरान जयपुर के पहाड़पुर के पास एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर जैसे ही कुछ किलोमीटर दूर पहुंचे अचानक एक काले रंग की टाटा पंच कार में सवार 4 बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोका और बाहर निकलने के लिये धमकाना शुरू कर दिया।
jabalpur crime news  जबलपुर के 4 युवकों पर राजस्थान में ताबड़तोड़ फायरिंग  एक घायल

Jabalpur Crime News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से राजस्थान में अजमेर शरीफ और खाटूश्याम जी के दर्शन करने गये 4 दोस्तों पर रास्ते में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जबलपुर के बापू नगर, चुंगी चैकी और चंदन कॉलोनी रांझी निवासी चारों जिगरी दोस्त एक कार से जबलपुर वापिस लौट रहे थे, तभी राजस्थान के दौसा जिला में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायिरंग कर दी। घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसे राजस्थान के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं जबलपुर से परिजन भी राजस्थान पहुंच चुके हैं।

राजस्थान से जबलपुर वापसी के दौरान 4 दोस्तों पर जानलेवा हमला

जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के बापू नगर, चुंगी चैकी और चंदन कॉलोनी में रहने वाले 23 वर्षीय जीशान खान, 22 वर्षीय अभिषेक मिश्रा, 20 वर्षीय अनुराग दुबे, और 22 वर्षीय आशुतोष सिंह जिगरी दोस्त हैं। जीशान अपने चाचा रईस खान की कार लेकर राजस्थान के अजमेर शरीफ और श्याम खाटू के दर्शन के लिये गये थे। 26 फरवरी को जबलपुर वापिसी के दौरान जयपुर के पहाड़पुर के पास एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर जैसे ही कुछ किलोमीटर दूर पहुंचे अचानक एक काले रंग की टाटा पंच कार में सवार 4 बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोका और बाहर निकलने के लिये धमकाना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने कई किलोमीटर तक किया कार का पीछा

अनुराग दुबे ने जब कार का गेट खोलने से इनकार किया तो गुस्से से तमतमाए बदमाशों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग (Jabalpur Crime News) शुरू कर दी। एक गोली अनुराग के कंधे में लगी और वह लहुलुहान हो गया। जान का खतरा महसूस होने पर कार चला रहे दोस्त जीशान खान ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। बावजूद इसके बदमाशों ने कई किलोमीटर तक उनका पीछा किया और कार पर भी फायरिंग की, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। आगे एक टोल नाका और वाहनों की भीड़ देकर बदमाशों ने गाड़ी बैक की और फरार हो गये।

राजस्थान पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, सीसीटीवी में बदमाशों की तलाश

अचानक गोलीबारी एवं जानलेवा हमला से बुरी तरह भयभीत चारों दोस्तों ने गूगल मैप की मदद से नजदीकी थाना मेहबा की जानकारी जुटाई और फौरन थाने में पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्थान पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घायल अनुराग को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने जबलपुर में परिजनों को घटना की सूचना दी, जिस पर परिवार के सदस्य राजस्थान पहुंच गए हैं।

लूट या रंजिश के चलते हमले की आशंका

युवकों के परिजनों और जीशान खान को आशंका है कि लूट के इरादे से या फिर किसी ने पुरानी रंजिश (Jabalpur Crime News) के चलते उनकी लोकेशन ट्रैक कर जानलेवा हमला किया गया है। क्योंकि चारों दोस्त जबलपुर से बाहर राजस्थान के अजमेर शरीफ और श्याम खाटू दर्शन के लिए गए हैं, इसकी अपडेट वे लगातार इंटाग्राम पर फोटो एवं वीडियो रील शेयर कर अपलोड कर रहे थे।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Tags :

.