मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर 8 बाल कैदी फरार, पिता ने भागने के लिए दी कार

फरार नाबालिगों ने एकजुट होकर पहले तो चौकीदार से गेट की चाबी छीनने के लिये मारपीट की और सिर पर लोहे का ताला मारकर जख्मी कर दिया।
09:16 PM Feb 04, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जबलपुर के बाल संप्रेषण गृह से 8 बाल अपराधियों के भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फरार नाबालिगों ने एकजुट होकर पहले तो चौकीदार से गेट की चाबी छीनने के लिये मारपीट की और सिर पर लोहे का ताला मारकर जख्मी कर दिया। चौकीदार का मोबाइल छीनकर कॉल किया और फिर सभी छत के रास्ते बाल संप्रेषण गृह की दीवार कूदकर बाहर निकले और कार से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर रांझी थाना पुलिस और अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर फरार बाल कैदियों की तलाश शुरू कर दी है।

चौकीदार पर हमला कर भागे सभी बाल कैदी

रांझी पुलिस के मुताबिक गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि रात्रिकालीन भोजन के बाद सभी नाबालिग किशोर अपने अपने कमरे में चले गये। अचानक देर रात में 8 नाबालिगों ने एकजुट होकर पहले तो चौकीदार से जबरन गेट की चाबी मांगी और गेट खोलने की बात कही। जब उसने इनकार किया तो चौकीदार के साथ मारपीट करते हुये सिर पर पास में ही रखा लोहे का ताला उठाकर जोरदार तरीके से मार दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया। बाल कैदियों ने फिर छत के दरवाजे की चाबी और मोबाइल फोन छीनकर ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से बाहर कूदे और फिर रोड़ किनारे खड़ी कार से फरार हो गए।

कई संगीन वारदातों के आरोपी है फरार नाबालिग

जबलपुर गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से भागे एक साथ 8 नाबालिग आदतन अपराधी (Jabalpur Crime News) हैं। फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं, जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं। फरार बाल कैदियों की उम्र 17 से साढ़े 17 साल की है। इसमें तीन-चार ऐसे बाल कैदी भी शामिल हैं जिन्हें 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, रंगदारी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। नाबालिग होने के कारण इन्हें बाल न्यायालय में पेश करने के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था।

एक बाल कैदी के पिता ने मुहैया कराई कार

बाल संप्रेषण गृह से फरार नाबालिगों के मामले में रांझी पुलिस की प्रारंभिक जांच एवं चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल के बयान के आधार पर पता चला है कि फरार होने से पहले एक नाबालिग किशोर ने चौकीदार से मोबाइल छीनकर अपने पिता को फोन किया था। पिता को बाल संप्रेषण गृह से फरार होने की जानकारी दी। इसके बाद एक नाबालिग आरोपी के पिता ने मेन रोड पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी। नाबालिगों के फरार होने की पूर्व योजना थी, तभी पिता मौके पर कार लेकर पहुंचा था और सभी 8 नाबालिगों के बाल संप्रेषण गृह से बाहर कूदते ही कार से सभी आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस अब बाल संप्रेषण गृह सहित आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही फरार बाल कैदियों (Jabalpur Crime News) को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Katni Crime News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लगाई घर में आग, मां के छलक उठे आंसू

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur Crime NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article