मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: पॉश इलाके में चल रहा जिस्मफरोशी का अड्डा, 6 महिलाएं गिरफ्तार

पुरूष ग्राहकों से सौदा तय करने के लिये जिस्मफरोशी करने वाली युवतियों और महिलाओं की फोटो मोबाइल पर वाट्सअप के जरिये भेजकर पसंद कराई जाती थी।
01:38 PM Mar 10, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जबलपुर के पॉश इलाकों में जिस्मफरोशी के अड्डे धडल्ले से चल रहे हैं। बीते एक सप्ताह में ऐसे कई अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई भी हुई है, लेकिन ये कार्रवाई महज ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। मसाज पार्लर की आड़ में स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी के अड्डों पर दबिश के बाद अब पॉश इलाकों के अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहे देहव्यापार के अड्डों पर भी अब पुलिस ने नजरें टेड़ी कर दी है। ऐसी ही एक कार्रवाई देर रात शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित गोलछा अपार्टमेंट में देखने मिली, जहां अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की सूचना पर पुलिस ने दल बल के साथ दबिश दी और संचालक सहित 6 महिलाओं को मौके से आपत्तिजनक हालत में दबोचा। हांलाकि इस दौरान हिरासत में लिया गया एक युवक थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

गोलछा अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर के फ्लैट में सैक्स रैक्ट का अड्डा

सिविल लाईन पुलिस के मुताबिक गोलछा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में किराए के फ्लैट में जिस्मफरोशी का अड्डा संचालित होने की सूचना मिली थी। दबिश के लिये महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई और अपार्टमेंट में छापा मारा गया। फ्लैट के एक कमरे में एक युवक और महिला आपित्तजनक हालत में मिले। वहीं, दूसरे कमरे में रैकेट की मास्टरमाइंड सहित 6 महिलाएं मिलीं। तलाशी में संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ में वे अपना चेहरा छुपाते हुए चुप्पी साधने लगी। वहीं कमरों में मौके पर जिस्मफरोशी के धंधे में इस्तेमाल कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस सभी को थाने लेकर पहुंची और देर रात तक देहव्यापार (Jabalpur Crime News) में शामिल महिलाओं से पूछताछ जारी रही। इस दौरान मौके से हिरासत में लिया गया एक युवक थाने में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिस पर पुलिस ने फरार युवक सहित सभी आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाट्सअप से फोटो पसंद, यूपीआई से एडवांस पेमेंट

सिविल लाईन पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी में खुलासा हुआ है कि गोलछा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में चल रहा जिस्मफरोशी का अड्डा हाईटैक था। यहां पुरूष ग्राहकों से सौदा तय करने के लिये जिस्मफरोशी करने वाली युवतियों और महिलाओं की फोटो मोबाइल पर वाट्सअप के जरिये भेजकर पसंद कराई जाती थी। फोटो में कुछ तड़क भड़क दिखाने लिये महिलाओं और युवती के जिस्म की नुमाइंश भी साफ दिखती थी, जिससे ग्राहक आकर्षित हो जाए और सौदा तय होता था। 1000 रूपए से लेकर कई हजार रूपए में कुछ घंटों से लेकर पूरी रात तक की बुकिंग तय होने पर यूपीआई के जरिये पूरी रकम एडवांस में ले ली जाती थी। एडवांस पेमेंट मिलने और ग्राहक का काम पूरा होने पर अड्डा संचालित करने वाली महिला जिस्मफरोशी करने वाली युवती और महिला को उसका कुछ हस्सा देकर खुद सारी रकम रख लेती थी।

सैक्स रैकेट के लिये पुराने एवं किराए के फ्लैट बने अड्डे

पुलिस की जांच में इस बात का भी पता चला है कि ये लोग सैक्स रैकेट के लिये शहर में ऐसे स्थानों को चुनते हैं, जहां पुराने अपार्टमेंट हैं और उसमें कोई चैकीदार या सीसीटीवी कैमरे न लगे हो। किराए से फ्लैट लेकर पहले तो ये कुछ दिन वहां रहकर माहौल परखते हैं और जब लगता है कि सब कुछ सामान्य है तो फिर ग्राहकों को बुलाकर सैक्स रैकेट का अड्डा शुरू कर देते हैं। गोलछा अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में सैक्स रैकेट (Jabalpur Crime News) पकड़ा गया है, पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फ्लैट किसका है और कब किराए पर दिया गया। यदि फ्लैट संचालक ने किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं दी होगी, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Anoorpur Crime: पत्नी को थी शराब की लत, हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति

Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला

Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur Crime NewsJabalpur local newsjabalpur police newsjabalpur sex racket gang arrestedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsprostitution gang newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article