मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Cyber Crime: वृद्धा के साथ साइबर फ्रॉड, गिरफ्तारी का डर दिखा ठगे 35 लाख रुपए

ठगों ने एक वृद्धा को वीडियो कॉल कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देते हुये केस को रफादफा करने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए।
03:48 PM Jan 20, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Cyber Crime: जबलपुर। जबलपुर में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों के बीच लोगों को जागरूक करने जबलपुर पुलिस साइबर जागरूकता रथ सहित कई विशेष अभियान चला रही है। इसके बाजवूद भी साइबर ठग सीधे-साधे लोगों को ठगने में कामयाब हो रहे हैं। साइबर ठगी का एक और मामला रांझी थाना में दर्ज किया गया। यहां साइबर ठगों ने एक वृद्धा को वीडियो कॉल कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देते हुये केस को रफादफा करने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए।

बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठग ने बिछाया जाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी थाना क्षेत्र के रक्षा नगर कॉलोनी में रहने वाली 61 वर्षीय कुसुमलता से साइबर ठगों ने 35 लाख रुपए ठग लिए। कुसुमलता के पति गोकुलचंद आर्मी बेस वर्कशॉप के रिटायर्ड कर्मचारी है। पति के रिटायरमेंट का पैसा उनके खाते में जमा था। हाल ही 14 जनवरी को उनके वॉट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आया।

वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का सीनियर ऑफिसर बताया और वृद्धा कुसुमलता से कहा कि उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी किया गया था, जिसमें बकाया राशि जमा नहीं होने पर पेनल्टी लगाई जा रही है। इसके साथ ही खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले ठग ने कहा कि उनके खाते से लाखों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग (Jabalpur Cyber Crime) की गई है। ठग की यह बात सुनकर वृद्धा बुरी तरह घबरा गई।

गिरफ्तारी का डर दिखा 35 लाख ठगे, केस दर्ज

पीड़ित वृद्धा कुसुमलता द्वारा रांझी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने दो दिन तक वीडियो कॉल कर धमकाया और एफआईआर की धमकी दी। बकौल पीड़िता वीडियो कॉल के दौरान बैंक अधिकारी बनकर बात करने वाले व्यक्ति के आसपास पुलिस और वकील की ड्रेस पहने कई दूसरे लोग भी दिख रहे थे, जिसे देखकर वह बुरी तरह घबरा गई। क्रेडिट कार्ड (Jabalpur Cyber Crime) में भारी जुर्माना और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रफादफा करने के एवज में आरोपी ने 35 लाख रुपयों की मांग की।

पैसे देने के बाद भी देते मिली धमकी

ठग ने वृद्धा को एक बैंक एकाउंट नम्बर भी दिया, जिस पर 16 जनवरी को कुसुमलता ने पंजाब नेशनल बैंक रांझी ब्रांच में पहुंचकर अपने बैंक अकाउंट में आरटीजीएस के जरिये 35 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिये। 35 लाख रूपए ऐंठने के बाद भी साइबर ठगों की धमकियां रुकी नहीं, बल्कि 2-3 दिन तक लगातार गिरफ्तारी का डर दिखाया एवं धमकियां दी। आखिर में परेशान होकर वृद्धा ने मामले की शिकायत रांझी थाने में की गई। वृद्धा की शिकायत पर रांझी पुलिस ने साइबर ठगी (Jabalpur Cyber Crime) संबंधित अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Bhopal Crime News: NEET की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भोपाल में हॉस्टल में मिली लाश

Morena Crime News: शर्मनाक! बुर्जुग ने बेजुबान गाय के साथ किया कुकर्म, मुस्लिम समुदाय का है आरोपी

Tags :
Cyber Crimecyber fraudDigital ArrestJabalpur Cyber CrimeJabalpur Cyber FraudMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsonline fraudएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article