नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता और भाई की हत्या, 70 दिनों बाद चढ़े पुलिस के हत्थे...

Jabalpur Double Murder Case: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जबलपुर पुलिस को पिछले दो महीने से डबल मर्डर केस (Jabalpur Double Murder Case) में हत्यारों की तलाश थी। जबलपुर में दो महीने पहले...
नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता और भाई की हत्या  70 दिनों बाद चढ़े पुलिस के हत्थे

Jabalpur Double Murder Case: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जबलपुर पुलिस को पिछले दो महीने से डबल मर्डर केस (Jabalpur Double Murder Case) में हत्यारों की तलाश थी। जबलपुर में दो महीने पहले हुए पिता पुत्र के डबल मर्डर से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लेकिन इस दोहरे हत्याकांड के खुलासे को जानकर लोग हैरान रह गए। आखिर इस हत्याकांड के पीछे नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी का हाथ रहा। नाबालिग ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पिता और भाई की हत्या कर दी। लड़की को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके प्रेमी मुकुल ने भी थाने में आकर सरेंडर कर दिया।

कुल्हाड़ी से की पिता-पुत्र की हत्या:

बता दें नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी मुकुल ने कुल्हाड़ी के वार से दोनों की हत्या की। पुलिस को लड़की ने सारी वारदात के बारे में बताया। इस हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों शव के पास काफी देर तक बैठे रहे। उसके बाद नाबालिग लड़की ने अपनी चचेरी बहन को मैसेज कर इस हत्या की जानकारी दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक दोनों फरार हो गए। करीब दो महीने से भी ज्यादा समय तक दोनों पुलिस से बचने के लिए भागते रहे। आखिरकार पुलिस ने हरिद्वार में लड़की की गिरफ्तारी की।

राजकुमार के पैसे से ही फरारी काटी:

बता दें इस मामले में अब तक जो-जो खुलासे हुए उसे जानकर सभी के होश उड़ गए। नाबालिग लड़की के प्रेमी ने उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। उसके बाद लड़की के पिता के खाते से डेढ़ लाख रूपये ट्रांसफर किए। उन्होंने इन्हीं पैसों से फरारी में भोजन और किराये का खर्चा उठाया। लेकिन दो महीने से ज्यादा समय उनके पास वो पैसे नहीं बचे तो उन्होंने गुरूद्वारे में लंगर और हरिद्वार के आश्रम में भंडारे में भोजन किया।

कहां-कहां छुपते रहे दोनों:

बता दें इस मामले पर एसपी ने बताया कि हत्या के बाद मुकुल नाबालिग गर्लफ्रेेंड के साथ कटनी, इंदौर, पुणे, बेंगलुरु, उड़ीसा, कोलकाता, गुवाहाटी, झांसी, मथुरा और वृंदावन भाग निकले। बेंगलुरु में मुकुल अपने दोस्त के यहां रुका और हत्या की वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी छुपाने की बात कहते हुए दोस्त को बताया कि वह डबल मर्डर कर फरार हुए हैं। इस बात को जानकर दोस्त के भी होश उड़ गए और फिर उसने दोनों को घर से भगा दिया।

शव को काट कर फ्रीज में रखा:

इस घटना में जो खुलासे हुए उससे पता चलता है कि आरोपी युवक ने नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर कैसे खुनी खेल खेला। एक पिता के लिए बेटी की क्या अहमियत होती है शायद ये बात वो नाबालिग लड़की को नहीं पता थी। तभी तो उसने अपने पिता और भाई की हत्या में अपने प्रेमी का साथ दिया। अपने प्रेमी के इश्क में वो इतनी अंधी हो गई थी कि जिस हाथ को यानी अपने भाई को राखी बांधती थी, उसी मासूम के कत्ल में साथ देते समय उसके हाथ नहीं कांपे..? फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: MP Crime News : जानवर ने खोदी मिट्टी तो खुला 18 दिन पुराना राज, खेत में दबी थी लापता लड़की की लाश

Tags :

.