मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Fraud Case: फिल्मी स्टाईल में बुजुर्ग महिला को ठगा, सोने के जेवर ले फरार हुए

जबलपुर के सबसे व्यस्तम मार्केट में शुमार कमानिया गेट बड़ा फुहारा के पास शनिवार की सुबह तीन ठगों ने बुजुर्ग महिला से सोने के जेवरात ठग लिए।
04:30 PM Jan 18, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Fraud Case: जबलपुर। जबलपुर के सबसे व्यस्तम मार्केट में शुमार कमानिया गेट बड़ा फुहारा के पास शनिवार की सुबह तीन ठगों ने बुजुर्ग महिला से सोने के जेवरात ठग लिए। हैरानी की बात है कि ठगों ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुये बुजुर्ग महिला को आईडी कार्ड दिखाया और नसीहत दी कि इतना सोना पहनकर मत चलो, माहौल ठीक नहीं है और एक तंग गली में ले गये। बुजुर्ग महिला ठगों की बातों के झांसे में आ गई और सोने के जेवरात उतारकर ठगों के हवाले कर दिए, जिसे लेकर ठग रफूचक्कर हो गये।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कमानिया गेट के पास मायके में ससुराल देवरी सागर से आई 57 वर्षीय ज्योति जैन फर्जी पुलिस बनकर आए तीन ठगों के झांसे में आ ठगी का शिकार हो गई। ज्योति जैन एक अन्य रिश्तेदार महिला के साथ कमानिया गेट के पास जैन मंदिर जाने के लिये घर से निकली थी। सुबह करीब पौने 11 बजे विजय कटपीस लक्ष्मी भंडार के पास दो युवकों ने आवाज देकर रोका और कहा कि इतने जेवर पहनकर मत चला करो। आप तो बाहर की लग रही हो, शहर का माहौल खराब है। ये कहते हुये वे बुजुर्ग महिला को समझाने लगे।

पूरी प्लानिंग के साथ बुजुर्ग महिला को ठगा

दोनों युवक बुजुर्ग महिला को पास की तंग लगी में ले जाकर समझा रहे थे तभी ठगों (Jabalpur Fraud Case) का एक अन्य साथी आया और उनकी बातों को समझने की हामी भरते हुये अपने गले से सोने की चैन उतारकर साथियों को ये कहते हुये दे दी कि आप पुलिस वाले हो, इसे सुरक्षित रख लो। दोनों जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को भरोसे के साथ-साथ अनजाने डर से इस कदर भयभीत किया कि महिला ने भी दो सोने की चूडियां, एक चेन और दो अंगूठियां उतारकर ठगों को दे दी।

इन सभी गहनों को जालसाज पुलिसकर्मियों ने एक कागज में लपटेकर रखा और बुजुर्ग महिला को बातों में बहलाकर रखते हुये उन्हें घर के पास तक छोड़ने की बात कहते हुये साथ चलने लगे। इस बीच कुछ दूर तक चलने के बाद शातिर ठग महिला की आंखों के सामने से ओझल हो गए और महिला उन्हें गलियों में यहां-वहां तलाशने लगी। जब काफी देर तक युवक नहीं दिखे तो अहसास हुआ कि उनके साथ जेवरातों की ठगी हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से ठगों को ढूंढ रही है पुलिस

ठगी की शिकार बनी महिला ज्योति जैन रिश्तेदारों के साथ कोतवाली थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित महिला ने बताया कि एक युवक ने सफेद रंग की टोपी और जैकेट पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने ब्राउन जैकेट और काले रंग की टोपी पहनी थी। दोनों खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे और व्हाइट कलर का आईडी कार्ड भी दिखाया था। महिला के मुताबिक करीब साढ़े 6 लाख के जेवरात थे, जिसे फर्जी पुलिस अधिकारी (Jabalpur Fraud Case) बनकर ठग ले गए है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शातिर ठगों की तलाश शुरू में जुट गई है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

Swamitva Yojana Sampatti Card: देश के 65 लाख लोगों को आज मिला जमीन का अधिकार, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur Crime Newsjabalpur fraud caseJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article