मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Fraud News: जबलपुर के बिल्डर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, FIR दर्ज हुई तो फरार हुआ

जबलपुर के बड़े बिल्डरों में शुमार शंकर मच्छानी के खिलाफ ओमती थाना में धोखाधड़ी एवं जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
04:30 PM Jan 31, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Fraud News: जबलपुर। जबलपुर के बड़े बिल्डरों में शुमार शंकर मच्छानी के खिलाफ ओमती थाना में धोखाधड़ी एवं जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिल्डर के खिलाफ नेपियर टाउन निवासी राजकुमार बुधरानी ने एफआईआर दर्ज कराते हुये आरोप लगाए हैं कि उसकी संपत्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने से लेकर बिल्डर ने करोड़ों रुपए के लेनदेन में भी धोखाधड़ी की है। अक्टूबर 2023 में बिल्डर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की गई, जिसकी जांच के बाद बिल्डर शंकर मच्छानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, हालांकि एफआईआर दर्ज होते ही बिल्डर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर बिल्डर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

शिकायतकर्ता नेपियर टाउन निवासी राजकुमार बुधरानी सलवार सूट मैन्युफैक्चरिंग एवं ट्रेडिंग कारोबारी है जबकि शंकर मच्छानी बिल्डर है। राजकुमार ने शंकर मच्छानी और उसके बिजनेश पार्टनर शोभा यादव से 22 अगस्त 2014 को जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 11 द्वितीय चरण के स्वीकृत लेआउट के 24402 वर्ग फुट का विक्रय एग्रीमेंट 2600 रु प्रति वर्ग फुट कुल कीमत 6 करोड़ 34 लाख 35 हजार 200 में सौदा तय किया और चैक एवं नगद 1 करोड़ 50 लाख रुपए दे चुका है।

एग्रीमेंट शर्तों के तहत शेष राशि जून 2015 तक भुगतान कर उक्त संपत्ति हस्तांतरण करवा लेने एवं जमीन के ऊपर निकली 11 केवी की बिजली लाइन को 6 लाख रुपए खर्चे में शिफ्ट करवा देने का एग्रीमेंट साईन किया था। बकाया राशि का भुगतान कर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए जब राजकुमार ने कहा तो शंकर मच्छानी एवं शोभा यादव ने टालमटोल करना शुरू कर दी, जिस पर अगस्त 2017 में कोर्ट में परिवाद (Jabalpur Fraud News) दायर कर दिया गया।

बिल्डर ने फर्जी शपथ पत्र, दस्तावेज बना दूसरे बिल्डर को बेची जमीन

शिकायतकर्ता राजकुमार बुधरानी ने जिस जेडीए की संपति को लेकर शंकर मच्छानी और शोभा यादव को करोड़ों रुपए दिए, उस जमीन को परोहा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर मोहन प्रसाद परोहा के नाम 15 नवम्बर 2019 को कर दी गई। राजकुमार ने परोहा डेवलपर्स से संपर्क जब दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि राजकुमार के फर्जी (Jabalpur Fraud News) साइन करके बनाए गए फर्जी शपथ के जरिये परोहा डेवलपर्स के नाम रजिस्ट्री करवा दी गई।

ओमती पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ओमती थाना पुलिस के मुताबिक 2023 में राजकुमार बुधरानी ने बिल्डर शंकर मच्छानी के खिलाफ शिकायत दी थी। मामले की जांच में पाया गया कि विजय नगर स्थित जिस जमीन का एग्रीमेंट हुआ था, उसे बाद में बिल्डर द्बारा किसी और को बेच दिया गया है। जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी (Jabalpur Fraud News) को अंजाम देने वाले बिल्डर शंकर मच्छानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

ATM Fraud Gang: एटीएम फ्रॉड से बचना है तो रहें सतर्क, अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Jabalpur Fraud Case: फिल्मी स्टाईल में बुजुर्ग महिला को ठगा, सोने के जेवर ले फरार हुए

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur Crime NewsJabalpur Fraud NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article