Jabalpur Local News: पड़ोसी ने पालतू बिल्ली को किया कैद, वापस लौटाने के लिए मांगे 2000 रुपए, विवाद बढ़ा तो मारा चाकू
Jabalpur Local News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में चाकूबाजी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। चाकूबाजी की घटना एक बिल्ली और उस बिल्ली के बच्चों की वजह से हुई है। दरअसल पड़ोसियों में पालतू बिल्ली को लेकर झगड़ा हो गया। बात यहां तक पहुंच गई कि एक ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जब इससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो हमलावर ने चाकूबाजी में घायल को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पालतू बिल्ली के लिए पड़ोसी से झगड़ा
जबलपुर में हनुमानताल थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र अक्शा मस्जिद के पास 27 वर्षीय मोहम्मद रहीम रहता है। वह पेशे से ऑटो ड्राइवर है और पशु-पक्षियों से भी गहरा जुड़ाव रखता है। पशु-पक्षियों से जुड़ाव के कारण ही मोहम्मद रहीम ने घर पर बिल्ली (Neighbor Caught Pet Cat) पाल रखी है। उसकी बिल्ली ने दो माह पहले प्यारे से बच्चों को जन्म दिया है, जिसकी देखभाल उसका पूरा परिवार और बच्चे सभी करते हैं। रहीम के घर से पालतू बिल्ली और बच्चे अचानक पता नहीं कब पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद कौसर और रीना के घर चले गये।
पड़ोसी ने बिल्ली को जबरिया कैद कर मांगे 2 हजार रुपए
पड़ोसियों ने बिल्ली और उसके बच्चों को अपने घर में कैद (Jabalpur Local News) कर लिया, जबकि रहीम और उसके परिवार वाले बिल्लियों की तलाश करते रहे। तभी उन्हें पता चला कि उनकी पालतू बिल्ली को पड़ोसी कौसर और रीना ने अपने घर पर छुपा रखा है। रहीम ने उनके घर जाकर बिल्लियां वापस मांगी तो पड़ोसी दम्पति ने बिल्ली लौटाने के बदले उनका सौदा करते हुये दो हजार रुपए की मांग कर दी। कहने लगे कि बिल्ली तो अब उनकी है और बिल्ली चाहिए तो 2 हजार रूपए में खरीद लो। खुद की बिल्ली के बदले 2 हजार रुपए मांगे जाने की बात पर दोनों पड़ोसियों में विवाद हो गया। रहीम और कौसर के बीच बिल्ली को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि कौसर ने घर में रखा चाकू निकाल लिया और रहीम पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकूबाजी में रहीम के हाथ-पैर, सिर में चोटें आई हैं।
पीड़ित की रिपोर्ट पर हमलावर के खिलाफ केस दर्ज
रहीम पर चाकू से हमला कर कौसर तो मौके से भाग निकला, वहीं रहीम के परिजनों और पड़ोसियों ने तत्काल हनुमानताल पुलिस थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। हनुमानताल थाना पुलिस ने रहीम की रिपोर्ट (Jabalpur Local News) पर कौसर के खिलाफ जानलेवा हमला करने पर विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। घायल रहीम को इलाज के लिये विक्टोरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: पहले पत्नी को जुए में हारा, फिर पैसे नहीं देने पर नग्न कर की पिटाई
Umaria Crime News: पशु चिकित्सा विभाग में उप संचालक ने किया जमकर भ्रष्टाचार, कोर्ट तक पहुंचा मामला