Jabalpur Love Jihad: अब जबलपुर में लव जिहाद, हुसैन ने राहुल बन युवती की लूटी अस्मत, शादी के नाम पर दिया धोखा
Jabalpur Love Jihad: जबलपुर। जबलपुर में एक युवती को शादी के लिये मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड करना महंगा पड़ गया। मैट्रिमोनियल साइट पर युवती की प्रोफाईल देखकर मोहम्मद हुसैन नाम के व्यक्ति ने राहुल कुमार बनकर पहले तो दोस्ती की। उसके बाद मोबाइल नम्बर एक्सचेंज कर शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने युवती के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जाति सूचक शब्द कहे। पूरी घटना से व्यथित युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शादी की चाहत में आबरू गंवा बैठी युवती
शादी के लिये ओवरएज हो चुकी 37-वर्षीय युवती ने शादी के लिये लड़के की तलाश करने हेतु मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहां उसने अपना प्रोफाइल बना विवाह के लिये जरूरी जानकारी अपलोड की। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करना उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। दरअसल उससे विवाह की इच्छा जताते हुये राहुल कुमार नामक एक युवक ने पहले तो उससे दोस्ती बढ़ाई, फिर लॉज में मिलने के लिए बुलाकर हवस का शिकार बना डाला।
फर्जी नाम से प्रोफाइल बना दिया झांसा
मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को हिंदू बताकर राहुल कुमार नाम से प्रोफाईल (Jabalpur Love Jihad) बनाने वाला युवक दरअसल वास्तव में मुस्लिम धर्म का है। उसका वास्तविक नाम मोहम्मद हुसैन है, लेकिन मैट्रिमोनियल साइट पर युवती को झांसा देकर फंसाने के लिये खुद को राहुल बनाकर दोस्ती की। मोबाइल नम्बर एक्सचेंज कर करीब डेढ़ साल तक दोस्ती और प्यार-मोहब्बत के सपने दिखाए। रिश्ते की बात पक्की करने के लिये लॉज में मिलने बुलाया और जल्द शादी करने का भरोसा जताते हुए युवती की आबरू तार-तार कर दी।
विवाह की बात पर भड़क बताई अपनी हकीकत
शादी का रिश्ता तय करने की बात करने मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल कुमार ने 22 सितंबर को युवती को लार्डगंज थाना क्षेत्र के भार्गव चौक स्थित दर्पण लाज में मिलने बुलाया। शादी कर खुशहाल जिंदगी की शुरूआत करने के सब्जबाग दिखाये और फिर झांसे में लेकर युवती के साथ बलात्कार किया। इसके बाद जब युवती ने शादी की बात की तो युवती को धमकाते हुये शादी करने से इंकार कर दिया। शादी के नाम पर भड़कते हुये युवक ने अपना असली नाम मोहम्मद हुसैन बताते हुये कहा कि वह मुस्लिम है और उसने लड़कियों को फंसाने के लिये मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल राहुल कुमार के नाम से बनाई है। साथ ही युवती को गाली-गलौज कर जातिसूचक अपशब्द कहते हुये जलील किया और उससे संपर्क तोड़ दिए।
लार्डगंज थाना में दर्ज कराई आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
शादी का झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बनाने वाले मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल कुमार के खिलाफ युवती ने मैट्रिमोनियल साइट सहित अन्य स्तर पर जानकारी जुटाई। इस पर उसके वास्तव में मुस्लिम होने और शादी के नाम पर उसके जिस्म से खेल कर उसे धोखा देने का पता चला। जिसके बाद युवती ने लार्डगंज थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने बलात्कार एवं एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं में लव जिहाद (Jabalpur Love Jihad) के इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: RPF सिपाही पति ने पत्नी के साथ की क्रूरता, कई दिनों तक भूखा रख की मारपीट
Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और…