मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder News: टिमरी गांव में विवाद के बाद नरसंहार, 4 लोगों की हत्या, 2 को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया

जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के नुनसयर टिमरी गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को हुए विवाद के बाद नरसंहार में चार लोगों की हत्या कर दी गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
12:55 PM Jan 27, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Murder News: जबलपुर। जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के नुनसयर टिमरी गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को हुए विवाद के बाद नरसंहार को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस भीषण नरसंहार में चार लोगों की हत्या कर दी गई और दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर तैनात कर दी गई है जबकि हमलावर पक्ष के लोग घर से फरार हो गए हैं।

तीन परिवारों में चल रहा था विवाद, एक परिवार ने कर दिया हमला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के नुनसयर टिमरी गांव में साहू और पांडे-पाठक परिवारों के बीच बीते कुछ समय से विवाद चला रहा था। पांडे और पाठक परिवार बीते काफी दिनों से साहू परिवार के सदस्यों को जुआ खेलने से रोकने का प्रयास कर रहे थे, इसके लिये कई बार समझाईश भी दी गई। इसी मसले को सुलझाने एवं समाधान के उद्देश्य से सोमवार सुबह पांडे और पाठक परिवार की बैठक चल रही थी। इसी दौरान साहू परिवार के सदस्य हथियारों से लैस होकर मौके पर मीटिंग में पहुंचे। उन्होंने वहां बैठे पांडे और पाठक परिवार के सदस्यों पर चाकू और डंडों से हमला (Jabalpur Murder News) कर दिया।

चार की मौत हो गई, दो को अस्पताल भेजा गया

अचानक हुए इस हमले में पीड़ित परिवारों को संभलने का मौका नहीं मिला और वहां हाहाकार मच गया। हमले में गुंजन, कंचन, अनिकेत और समीर की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य विपिन और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्र से पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला (Jabalpur Murder News) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि हमलावर पक्ष के पुरूष अभी फरार बताए जा रहे हैं।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Betul Crime News: सगाई के एक दिन पहले युवक की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां

Guna Crime News: दो ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसें पकड़ाई, 12 की दम घुटने से मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

MP Loudspeaker Ban: मंदिर-मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हुए बंद, DJ भी नहीं बजा सकेंगे, प्रशासन ने बताया यह कारण

Tags :
Jabalpur Crime NewsJabalpur Murder Casejabalpur narsanhar caseJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstimri village newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article