मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder News: शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो पत्नी की हत्या कर शव नदी में फेंका, दूसरी शादी भी तय कर ली

शादी के 10 साल बाद भी पत्नी ने बच्चे को जन्म नहीं दिया तो पति ने पत्नी के रहते हुए ही दूसरी शादी का फैसला कर लिया।
02:35 PM Nov 04, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Murder News: जबलपुर। शादी के 10 साल बाद भी पत्नी ने बच्चे को जन्म नहीं दिया तो पति ने पत्नी के रहते हुए ही दूसरी शादी का फैसला कर लिया। दीपावली के बाद ग्यारस को शादी की तारीख भी तय कर ली, लेकिन पति की दूसरी शादी के लिये पत्नी किसी भी सूरत में राजी नहीं थी। इसलिये पत्नी ने विरोध किया परन्तु पति को वारिस की ऐसी सनक सवार हुई कि उसने दूसरी शादी में दीवार बन रही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पति ने अपने पिता के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

शातिर पति ने अपने पिता के साथ मिलकर पत्नी की लाश को नदी में फेंक कर हत्या को आत्महत्या का रंग दे दिया। लेकिन कहते है न कि आरोपी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता, लिहाजा पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद ही पूरी घटना (Jabalpur Murder News) का खुलासा हुआ।

पति और परिजनों को वारिस की थी चाहत

जबलपुर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरिया में रहने वाले चैन सिंह लोधी (उम्र 35 वर्ष) का दस साल पूर्व रजनी लोधी (उम्र 30 वर्ष) से विवाह हुआ था। विवाह के दस वर्ष बीतने के बाद भी कोई बच्चा नहीं होने के कारण पति-पत्नी में विवाद होता था। पति को शंका थी कि पत्नी बांझ है और वह बच्चा पैदा नहीं कर सकती। इसीलिए उसने पत्नी रजनी के होते हुये भी इस साल दीपावली के बाद ग्यारस को दूसरी शादी करने का फैसला किया बल्कि रिश्ता भी पक्का कर लिया था।

चैन सिंह और उसके घर वाले हर हाल में वारिश चाहते थे, जबकि पत्नि रजनी पति की दूसरी शादी के सख्त खिलाफ थी। रजनी को जैसे ही ये पता लगा कि पति दूसरी शादी करने वाला है, दोनों के बीच 26 अक्टूबर की रात में जमकर झगड़ा हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि रात में पत्नि रजनी के सोते ही पति चैन सिंह ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या को आत्महत्या का रंग दिया

पति चैन सिंह ने पत्नी रजनी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और लाश को ठिकाने लगाने के लिये घर से दूर हिरण नदी में फेंकने की योजना बनाई। बेटे चैन सिंह के साथ पिता मुन्ना लोधी ने लाश को ठिकाने लगाने में मदद की। चैन सिंह ने पिता के साथ मिलकर पत्नी की साड़ी उतार कर उसे अर्धनग्न किया और लाश को रात के अंधेरे में घर से करीब 3 किलोमीटर दूर हिरण नदी के मोहराघाट में फेंक दी। घटना आत्महत्या (Jabalpur Murder News) या हादसा प्रतीत हो, इसके लिये पत्नी की साड़ी, पेटीकोट, चप्पल एवं जल भरने का लोटा भी नदी में घाट के पास रख दिया।

पति-ससुर ने नदी में लाश फेंक गुमशुदगी दर्ज कराई

पति चैन सिंह ने 27 अक्टूबर को बेलखेड़ा थाना पहुंचकर पत्नी के रात में अचानक घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर रजनी की तलाश शुरू की, तभी 27 अक्टूबर की शाम को रजनी की लाश हिरण नदी में अर्धनग्न हालत में मिली, जिसे देखकर ग्रामीण और पुलिस को पहली नजर में ही यकीन हो गया कि रजनी की मौत नहाने के दौरान नदी में डूबने से हुई है। पुलिस ने लाश बाहर निकलवा कर मर्ग पंचनामा दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिन्होंने रजनी का अंतिम संस्कार कर दिया।

पीएम रिपोर्ट से खुला मौत का राज, पति-ससुर जेल गए

बेलखेड़ा पुलिस रजनी की मौत की जांच में जुटी थी और मृतका के पति एवं ससुरालियों के बयान के साथ ही मायके पक्ष के लोगों से बातचीत की। इस दौरान पुलिस को पति-पत्नी के बीच बच्चे के लिये आए दिन विवाद होने और बच्चा पैदा नहीं होने के लिये रजनी को जिम्मेदार ठहराने की बात पता चली। इसी बीच 2 नवंबर को पुलिस को रजनी की पीएम रिपोर्ट (Jabalpur Murder News) मिली, रिपोर्ट देखते ही पुलिस का संदेह यकीन में बदल गया, क्योंकि रजनी की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि दम घुटने से होना पाया गया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर पति चैन सिंह लोधी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिससे वह टूट गया और उसने सोते वक्त पत्नी रजनी की गला घोंटकर हत्या की बात कबूल ली। लाश को ठिकाने लगाने में पिता मुन्ना लोधी के भी शामिल होने की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

 Jabalpur Rape Case: संस्कारधानी में इंसानियत शर्मसार! कलयुगी बाप ने बेटी तो 55 साल के अधेड़ ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ की दरिंदगी

MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur Crime NewsJabalpur local newsJabalpur Murder NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article