Jabalpur Murder News: नाबालिग भाई ने चाकू मार की छोटी बहन की हत्या, कारण जान हैरान हो जाएंगे

युवक की बाइक पर छोटी बहन को बैठा देखकर नाबालिग भाई इस कदर भड़क उठा उसने नाबालिग छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया।
jabalpur murder news  नाबालिग भाई ने चाकू मार की छोटी बहन की हत्या  कारण जान हैरान हो जाएंगे

Jabalpur Murder News: जबलपुर। जिले में एक नाबालिग लड़के द्वारा बेहद मामूली बात पर अपनी ही छोटी बहन की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जबलपुर के कटंगी में पड़ोसी युवक की बाइक पर छोटी बहन को बैठा देखकर नाबालिग भाई इस कदर भड़क उठा उसने नाबालिग छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया जबकि खून से लथपथ 15-वर्षीय बहन को तड़पता देख ग्रामीण तत्काल ‘फल वाले ठेला’ में लिटाकर कटंगी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग बहन ने दम तोड़ दिया।

पड़ौसी युवक की बाइक पर बैठने से नाराज था भाई

कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने घटना (Jabalpur Murder News) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 6 पंचमपुरा निवासी राधा झारिया (उम्र 15 वर्ष) अपनी मां से मिलने के लिए जबलपुर गई हुई थी। शहर से वापस घर आने के लिए गांव में पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ बाइक पर सवार होकर लौटी थी। तभी किसी ने उसके मझले भाई लवकुश उर्फ कृष्णा झारिया को बताया कि उसकी बहन गांव के युवक के साथ गाड़ी में बैठकर आई है।

घायल बहन को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया

सगी छोटी बहन के पड़ोसी युवक की बाइक पर घूमने की बात सुनकर भाई लवकुश उर्फ कृष्णा इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने पास के मंदिर से त्रिशूल निकाला और बहन के पेट, पीठ, सीने पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगी। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे तत्काल पहले कटंगी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल हॉस्पिटल जबलपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पहले भी आरोपी युवक कर चुका था बहन से मारपीट

कटंगी पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी भाई का गांव के युवक से पहले भी इस बात को लेकर विवाद (Jabalpur Murder News) हो चुका है कि वह उसकी नाबालिग बहन से मेलजोल बढ़ा रहा है। इस बात को लेकर भाई लवकुश ने बहन राधा को तीन दिन पहले भी मारपीट कर सख्त हिदायत दी थी कि वह गांव के लड़के से दोस्ती ना रखें। भाई द्वारा नाबालिग बहन की हत्या की सूचना मिलने पर कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की एक टीम तुरंत मेडिकल अस्पताल भेजी गई जहां परिजनों के बयान के आधार पर भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

कटंगी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बहन की हत्या कर फरार हुए भाई की तलाश में पुलिस की एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन आरोपी भाई पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

CM on MP BY Election: बुधनी-विजयपुर उपचुनाव को लेकर ये क्या बोल गए CM मोहन यादव, मुख्यमंत्री ने कह दी इतनी बड़ी बात

Employee Service Extend: कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के मूड में है सरकार, कांग्रेस ने युवाओं के साथ बताया छलावा!

Tags :

.