Jabalpur Murder: शराब के लिए 500 की जगह दिए 200 रुपए तो नाती ने कर दी महिला की निर्मम हत्या
Jabalpur Murder: जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव में विधवा महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुये हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह शराब के लिये पैसों की मांग करने पर दादी ने नाती को कम पैसे दिये, जिससे गुस्से में आकर नाती ने दादी की जान ले ली। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है, आरोपी की निशानदेही पर सिहोरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल हंसिया और घटना के वक्त पहने कपड़े सहित अन्य साक्ष्यों को संकलित कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
नाती ने ही की थी वृद्ध महिला की हत्या
एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक 28 फरवरी-1 मार्च की दरम्यानी रात में सिहोरा थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव में रहने वाली विधवा महिला 49 वर्षीय बुट्टन बाई कोल की उसके ही घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। एसपी के निर्देश पर एसडीओपी सिहोरा एवं थाना प्रभारी ने मामले की बारीकी से पड़ताल करते हुये एक हफ्ते में हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक बुट्टन बाई कोल की हत्या उसके सौतेले भाई श्रवण कुमार उर्फ बसोरी कोल के शराबी बेटा संतोष कोल उम्र 27 साल ने की है।
शराब के लिए 500 रू की जगह 200 रू देने पर की थी निर्मम हत्या
संतोष कोल मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम दोहतरा का रहने वाला है। संतोष कोल घटना दिनांक को बुआ दादी के घर पहुंचा था और शराब पीने के लिये 500 रू की मांग की, जिस पर दादी ने केवल 200 रू होने की बात कहते हुये रूपए दिये, लेकिन वह 500 रू पर अड़ा रहा, उसी दौरान बातचीत बढ़ने पर उसने बुट्टन बाई कोल की गला दबा कर हत्या (Jabalpur Murder News) कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने चोरी और लूटपात का दिया रंग
घटना को लूटपाट का रंग देने के लिये आरोपी नाती संतोष कोल ने घर में रखे हंसिया से दादी का गला रेत दिया और शरीर पर कई जगह वार किये, जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी रही। इतना ही नहीं आरोपी ने शातिर दिमाग लगाते हुये महिला के ब्लाऊज मे रखे 1200 रूपये निकाल लिये और घर का सामान बिखरा दिया, जिससे लोगों को लगे कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी या लूटपाट के इरादे से घर में घुसा और महिला के जागने पर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मोटर साईकिल से अपने गांव दोहतरा दोहतरी चला गया।
पुलिस ने बाईक, हंसिया तथा घटना के वक्त आरोपी के पहने कपड़े किए जब्त
पुलिस पूछताछ में आरोपी संतोष कोल ने बताया कि उसने बुआ दादी की हत्या (Jabalpur Murder) के बाद उसके ब्लाउज से निकाले 1200 रुपयों से मोटर साईकिल मे पेट्रोल डलवाया और रास्ते में शराब दुकान से शराब खरीदकर पी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटर साईकिल, वारदात में इस्तेमाल हंसिया और वारदात के समय पहने हुये कपड़े जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।
(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या