Jabalpur News: छात्रा की हत्या कर भागे आरोपी की मौत खुद बनीं रहस्य
Jabalpur News: जबलपुर के चरगंवा थाना क्षेत्र के क्लोन गांव में एक छात्रा की हत्या कर भागे आरोपी की खुद की मौत एक रहस्य बन गई है। शनिवार को आरोपी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। कुछ लोग इसे कुदरत का न्याय बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल चरगंवा थाना क्षेत्र के क्लोन गांव में 4 जुलाई की शाम को 11वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा रिया पटेल की गांव में ही रहने वाले यशवंत उर्फ इसू पटेल ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। 21 वर्षीय आरोपी यशवंत पहले
रिया से मिलने उसके घर पहुंचा था, लेकिन रिया ने उससे मिलने से मना कर दिया था। यह बात यशवंत को इस कदर नागवार गुजरी की वह भागते हुए घर पहुंचा और चाकू लाकर रिया की घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। रिया के सीने में यशवंत ने इस कदर चाकू घोंपा कि रिया की कुछ देर छटपटाने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों और पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी
इस दौरान रिया की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन कमरे की तरफ दौड़े तभी आरोपी यशवंत खेत के तरफ भागता हुआ दिखा। परिजनों ने आरोपी का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह जंगल के रास्ते भागने में कामयाब रहा। घटना के बाद आरोपी यशवंत पटेल के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।
जंगल में फंसकर रह गया आरोपी
पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम जबलपुर और सिवनी के बीच जंगल पर लगातार सर्चिंग करती रही। इसके चलते आरोपी जंगल से बाहर नहीं भाग सका और पुलिस को आशंका थी कि आरोपी जंगल में ही कहीं छुपा हुआ है। इसी दौरान एक चरवाहे को शुक्रवार को आरोपी यशवंत दिखा और उसे पीने के लिए पानी मांगा। यह बात जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस चरवाहे को लेकर जंगल पर सर्चिंग करती रही। शनिवार की सुबह जंगल में यशवंत पटेल का अर्धनग्न हालत में शव मिला।
पुलिस के सामने कई थ्योरी
एडिशनल एसपी सोनाली दुबे के मुताबिक, आरोपी यशवंत की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। यशवंत की लाश के पास ही एक जहर की शीशी मिली है, जिससे आशंका है कि आरोपी ने पकड़े जाने के डर से खुदकुशी करने के इरादे से जहर पी लिया। वहीं यह भी आशंका है कि युवक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से भूख-प्यास की वजह से मर गया हो। एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि यशवंत की हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
यह भी पढ़ें:
Terrorist in Khandwa: ATS अधिकारियों को देखकर हंस रहा था आतंकी फैजान हनीफ, जांच में अहम खुलासे
Shahdol News: शहडोल में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
Unemployment In MP: मध्य प्रदेश में 33.13 लाख पंजीकृत बेरोजगार, सरकार का दावा 25.82 लाख का