मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Drug Smuggling News: प्रेमिका से विवाह कर उसे भी बना दिया गांजा तस्कर, अब पुलिस ने किया ऐसा हाल

आकाश सोनी विवाह के पहले से नशे की कालाबाजारी करता था, कुछ माह पूर्व अपनी प्रेमिका नेहा से विवाह करने के बाद उसे भी नशे के अवैध धंधे में शामिल कर लिया है।
11:32 AM Nov 06, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha
featuredImage featuredImage

Drug Smuggling News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक नवदंपति को गिरफ्तार किया है। पथरया कुआं के पास गोटेगांव नरसिंहपुर एवं वर्तमान में चाचा किराना स्टोर्स के पीछे कांचघर घमापुर में रहने वाला 25 वर्षीय आकाश सोनी नशे का सौदागर है। आकाश सोनी विवाह के पहले से नशे की कालाबाजारी के धंधे में लिप्त है और उसने कुछ माह पहले अपनी प्रेमिका नेहा से विवाह करने के बाद उसे भी नशे के अवैध धंधे में शामिल कर लिया है।

गांजा की तस्करी करते पति पत्नी पकड़े गए

थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना (Drug Smuggling News) मिली थी कि मोहसाम तरफ से सिहोरा की ओर पैदल चल रहे पति-पत्नी गांजा लेकर जा रहे हैं। वे दोनों किसी ग्राहक को तलाश कर उसे गांजा बेचने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और सिहोरा पुलिस की टीम ने कनाड़ी नाला पुलिया के पास एनएच-30 रोड़ में जैसे ही संदेह के आधार पर एक महिला-पुरूष को रोकने के लिये आवाज दी, वे दोनों पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में उन दोनों ने अपना नाम आकाश सोनी और पत्नी नेहा सोनी मूल निवासी गोटेगांव, हाल निवासी घमापुर बताया।

पुलिस को मिला लाखों रुपए का 11 किलो गांजा

पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। इस दौरान आकाश सोनी के मेहरून कलर के पिठ्ठू बैग में चारों तरफ से टेप से लिपटे हुए पैकिट में पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में गांजा जबकि नेहा सोनी के पास ग्रे काले कलर के पिठ्ठू बैग के अंदर प्लास्टिक की पन्नी में गांजा रखा मिला। पति-पत्नी के पास से जप्त किये गांजा की जब पुलिस ने तौल की तो वह 11 किलो वजनी निकला, जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई।

पुलिस ने शुरू की पूछताछ और छानबीन

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुये इनके कब्जे से 1200 रूपये, 3 मोबाइल फोन जप्त किए हैं। पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर गांजा के अवैध कारोबार के संदर्भ में पूछताछ करेगी, जिससे ये पता चल सके कि ये गांजा कहां से और किससे लेकर आये हैं और कब से इस धंधे में शामिल हैं। पुलिस ने पूरे मामले (Drug Smuggling News in Hindi) को लेकर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

Tags :
Drug smugglingDrug Smuggling NewsJabalpur City NewsJabalpur Crime NewsJabalpur local newsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें