मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Police News: चोर को गुमशुदा बताकर पुलिस ने लगवाए पोस्टर तो वारदात का हुआ खुलासा

जबलपुर पुलिस ने रियल लाईफ में एक चोर को पकड़ने का जो नायाब तरीका इस्तेमाल किया है, उसके देख और सुन कर हर कोई जबलपुर पुलिस का कायल हो रहा है।
01:06 PM Jan 11, 2025 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Police News: जबलपुर। अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस को क्या कुछ जतन करने पड़ते हैं ये तो आपने किस्से-कहानियों और रील लाईफ में देखा या सुना होगा। लेकिन जबलपुर पुलिस ने रियल लाईफ में एक चोर को पकड़ने का जो नायाब तरीका इस्तेमाल किया है, उसके देख और सुन कर हर कोई जबलपुर पुलिस का कायल हो रहा है।

चोर के गुमशुदा के पोस्टर लगवाए, इनाम घोषित किया

दरअसल एक चोर को पकड़ने के लिये जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय का आईडिया खूब सुर्खियों में है। इस मामले में चोर का सीसीटीवी फुटेज एवं फोटो पुलिस के पास तो था, लेकिन आरोपी कौन है और कहां का है, ये पता नहीं चल पा रहा था। एसपी संपत उपाध्याय ने यादव कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सतीश झारिया को एक आईडिया सुझाया। आरोपी चोर के फोटो को गुमशुदा के नाम से फ्लैक्स बनवाकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर चस्पा कर दिए।

इनाम के लालच में एक व्यक्ति ने चोर का पता दिया

पुलिस (Jabalpur Police News) ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये जबलपुर एसपी की ओर से घोषित 10 हजार रुपए के इनाम को गुमशुदा की तलाश करने वालों को 10 हजार रुपए का ईनाम देने का मैसेज गुमशुदगी के पोस्टर पर लिखवा दिया। इतना ही नहीं, आरोपी को शिकंजे में लेने के लिये पुलिस ने संपर्क करने के लिये अपने मोबाइल नम्बर लिखवाया। जबलपुर पुलिस की ये तरकीब काम कर गई। एक व्यक्ति ने आरोपी चोर को पहचान लिया और उसके घर एवं परिवार की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को नागपुर से दबोच लिया।

कम्प्यूटर शॉप से डेढ़ लाख की नगदी, मोबाइल चुराया

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया के मुताबिक लार्डगंज थाना क्षेत्र के यादव कालोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में 1 जनवरी की रात आशीष कंप्यूटर सेंटर पर डेढ़ लाख रुपए की नगदी, मोबाइल फोन की चोरी की हुई थी। पुलिस (Jabalpur Police News) ने जांच पड़ताल की तो एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा जिसमें एक व्यक्ति दुकान के अंदर चोरी करते, जबकि दो आरोपी दुकान के बाहर पहरेदारी और चोरी में मदद करते नजर आये। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की फोटो को गुमशुदा के नाम से पोस्टर बनवाकर पुलिस ने पूरे शहर में लगवा दिये और गुमशुदा का पता बताने वाले 10 हजार का इनाम की घोषणा कर दी।

आरोपी को पकड़ने की तरकीब कामयाब हुई

पुलिस की ये तरकीब कामयाब हुई और एक व्यक्ति ने आरोपी की पहचान कंचनपुर निवासी 29 वर्षीय मनीष यादव के रूप में की। यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया अपनी टीम के साथ सिविल ड्रेस में अधारताल कंचनपुर पहुंचे, जहां मनीष यादव के परिवार वाले मिले। परिवार से पूछताछ में पता चला कि मनीष एक सप्ताह से काम करने की कहकर घर से निकला है, लेकिन वापिस घर नहीं लौटा। फोन पर रोज बात होने पर पुलिस ने अपने सामने परिजनों से फोन करवाया तो मनीष ने बताया कि वह सागर में था और अब नागपुर निकल रहा है। मनीष की कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने टीम ने नागपुर में दबिश देकर चोर मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो आरोपी दोस्त मोनू राजपूत और सरजू दुबे को जबलपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने चोरी कबूली, कैश व मोबाइल बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीष यादव ने बताया कि 1-2 जनवरी की दरम्यानि रात में उसने दोस्तों के साथ मिलकर आशीष अहिरवार की कंप्यूटर शॉप का दरवाजा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नगद, एक मोबाइल और अन्य सामग्री चुराई थी। मनीष यादव के दो साथी मोनू राजपूत (25 वर्ष) निवासी साई नगर, गोरखपुर और सरजू दुबे (23 वर्ष) निवासी मांडवा बस्ती गोरखपुर, चोरी की वारदात में उसके साथ थे। मनीष दुकान में घुसकर चोरी कर रहा था जबकि उसके साथी बाहर पहरेदारी कर रहे थे।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस (Jabalpur Police News) ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई नगदी में से 1,18,000 रुपए और मोबाइल सहित अन्य चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों शातिर चोर हैं और उनके खिलाफ आधारताल थाने सहित शहर के अन्य थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Dewas Crime News: महिला की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाई फिर भाग गया किराएदार

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Tags :
jabalpur chori newsJabalpur Crime NewsJabalpur newsjabalpur police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article