मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Rape Case: मुंह बोले नाना ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, रोने पर 5 रुपए देकर घर भेजा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला।
06:55 PM Jan 17, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Rape Case: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। मासूम बच्ची पड़ौस में रहने वाले अधेड़ आरोपी को नानू (मुंह बोला नाना) कहती है और आरोपी की नाती के साथ खेलती थी। घटना हनुमानताल थाना के मोहरिया बस्ती की है। बच्ची के घर पहुंचने और मां के पूछने पर पूरी घटना का खुलासा हुआ। परिजनों ने हनुमानताल थाने में पड़ौसी मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की नाती और मासूम बच्ची साथ में खेलते हैं

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि पीड़िता मासूम बच्ची पड़ौस में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम की नाती के साथ खेलती है। वह हर रोज की तरह ही घर से उसकी नाती के साथ खेलने आरोपी के घर गई थी। लेकिन घर पर नाती नहीं मिली और घर पर मोहम्मद इस्लाम अकेले था, जिसे पीड़ित मासूम बच्ची नानू (मुंह बोला नाना) कहती है। उसने बच्ची को दूसरे कमरे में खिलौनों से खेलने के लिए बुलाया और सोफे पर बच्ची के साथ दुष्कर्म (Jabalpur Rape Case) को अंजाम दिया। अधेड़ द्वारा दुष्कर्म किए जाने से मासूम दर्द से रोने लगी तो आरोपी ने दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची को चिप्स और चॉकलेट खरीदने के लिये 5 रुपए देकर भेज दिया।

मासूम ने मां को बताया, नानू ने गंदा काम किया

पड़ौसी के घर से मासूम बच्ची हाथों में चिप्स लिये रोती हुई जैसे ही घर पहुंची तो मां को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। बेटी के अस्त-व्यस्त कपड़े देखकर मां ने जब वजह पूछी तो बच्ची ने कहा कि नानू (आरोपी मोहम्मद इस्लाम) ने उसके कपड़े उतार कर गंदा काम किया और रोने पर चिप्स एवं चाकलेट खरीदने के लिये 5 रुपए दिए।

बलात्कारी अधेड़ गिरफ्तार, जेल भेजा गया

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज और मामले की विवचेना कर रही एसआई संगीता चैधरी के मुताबिक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ौसी मोहम्मद इस्लाम द्वारा दरिंदगी किये जाने की रिपोर्ट पीड़ित बच्ची की मां और परिजनों द्वारा थाने में पहुंचकर की गई थी। घटना की रिपोर्ट करने के बाद पुलिस जब आरोपी के घर पर पहुंची तो आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने मासूम बच्ची को मेडीकल जांच के लिये अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी मोहम्मद इस्लाम की तलाश की। आरोपी इस्लाम कचरा गाड़ी चलाता है, जो घटना के बाद से फरार था। बस्ती के पास देखे जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद इस्लाम को रेप (Jabalpur Rape Case) और पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश में किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: शर्मनाक! बुर्जुग ने बेजुबान गाय के साथ किया कुकर्म, मुस्लिम समुदाय का है आरोपी

Crime Branch Indore: डिजिटल हाउस अरेस्ट के थाइलैंड से जुड़े तार, अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार

Indore Rape Case: 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, क्षेत्रीय पार्षद ने बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ा अभियान

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

Tags :
Jabalpur Crime NewsJabalpur newsJabalpur Rape Casejabalpur rape newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsminor girl rapedMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article