Jabalpur Rape News: सरकारी स्कूल टीचर ने 8 साल की मासूम से क्लास में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी टीचर ने मासूम बच्ची को क्लासरूम में बंद करके उसके साथ हैवानियत (Jabalpur Rape News) को अंजाम दिया। मासूम बच्ची असहनीय दर्द से बिलख उठी तो आरोपी टीचर घनश्याम ठाकुर ने उसका मुंह दबाते, धमकाते हुये चुप करा दिया।
jabalpur rape news  सरकारी स्कूल टीचर ने 8 साल की मासूम से क्लास में किया दुष्कर्म  आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur Rape News: जबलपुर। जबलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में 8 साल की मासूम छात्रा से दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्लास में छात्रा को पढ़ाने वाला टीचर ही हैवान बन गया और मासूम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद कमरे के अंदर बंद कर दरिंदगी को अंजाम दिया। छुट्टी के बाद मासूम अपने घर पहुंचने पर मां से लिपटकर रोने लगी और फिर कभी स्कूल नहीं जाने की बात कही। पूछने पर बच्ची ने टीचर द्वारा दुष्कर्म का खुलासा किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

संस्कारधानी में टीचर ने कलंकित किया गुरू-शिष्य का पवित्र रिश्ता

जबलपुर संस्कारधानी में संस्कारहीनता और गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल टीचर घनश्याम ठाकुर ने स्कूल में पढ़ने वाली 8 साल की मासूम बच्ची के साथ उस वक्त दुष्कर्म को अंजाम दिया, जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे कमरे से बाहर निकलकर घर की ओर रवाना हो गये। तभी आरोपी टीचर ने मासूम बच्ची को क्लासरूम में बंद करके उसके साथ हैवानियत (Jabalpur Rape News) को अंजाम दिया। मासूम बच्ची असहनीय दर्द से बिलख उठी तो आरोपी टीचर घनश्याम ठाकुर ने उसका मुंह दबाते, धमकाते हुये चुप करा दिया। इसके साथ ही घर में किसी से भी घटना न बताने के लिये डराया धमकाया।

मासूम बच्ची मां से लिपट कर रोई, बोली- अब नहीं जायेगी स्कूल

हैवान शिक्षक के दुष्कर्म की शिकार 8 साल की मासूम बच्ची घटना के इस कदर डरी और सहमी की घर पहुंचते ही मां को देखकर लिपटकर बिलखकर रोने लगी। मां से लिपटी बेटी रोते हुये बोलती रही कि अब वह कभी स्कूल नहीं जायेगी। बेटी को रोता देख मां ने जब पूछा तो बच्ची ने हैवान टीचर की हैवानियत का खुलासा किया, जिससे मां को जानकारी लगी तो मानों पैरों तले से जमीन खिसक गई। मां ने बेटी को दुलार करते हुये रोना बंद कराया।

परिवार सहित मां-बेटी पहुंचे थाने, लिखाई रिपोर्ट

मासूम बेटी के साथ सरकारी स्कूल में शिक्षक की दरिंदगी की जानकारी मिलते ही मां ने इस बारे में पति और परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन मासूम को लेकर बेलखेड़ा थाने पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसडीओपी, पाटन लोकेश डाबर के मुताबिक मूलतः नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला बेलखेड़ा के सरकारी स्कूल में टीचर घनश्याम ठाकुर द्वारा स्कूल परिसर में कमरे में बंद कर मासूम बालिका से हैवानियत (Jabalpur Rape News) की घटना को अंजाम दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पॉस्को सहित अन्य धाराओं पर आरोपी टीचर के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के तत्काल बाद बेलखेड़ा पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Rape Case: दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार पर 5000 का इनाम, पीड़िता ने कहा- जल्द गिरफ्तार कीजिए मैं दूंगी 50 हजार

Rajgarh Rape Case: 400 घंटों के सीसीटीवी फुटेज से मिला मूक बधिर बच्ची से रेप के आरोपी का सुराग, हुआ गिरफ्तार

Gwalior Rape Case: ग्वालियर में बंधक बनाकर किशोरी से दरिंदगी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

Tags :

.