मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Suicide: किरायेदार की बेटी से मकान मालिक के बेटे को हुई मोहब्बत, पिता ने डांटा तो कर ली आत्महत्या

वह रात में घर में बिना किसी को कुछ बताये घर से बाईक लेकर करीब 8 किलोमीटर दूर ग्वारीघाट के वीरान खंडहरनुमा इमारत में जा पहुंचा और उसकी चैथी मंजिल से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली।
01:36 PM Mar 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Suicide: जबलपुर। जबलपुर में हनुमानताल निवासी 20 वर्षीय स्टूडेंट ने ग्वारीघाट स्थित खंडहर इमारत की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का नाम देवेंद्र उपाध्याय है तथा वह सदर स्थित एक प्राईवेट कालेज में बीबीए का छात्र था। मृतक के पास से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है, लेकिन दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि गर्लफ्रेंड ने बातचीत बंद कर दी थी, जिससे डिप्रेशन में आकर युवक ने खुदकुशी कर ली।

किरायेदार की बेटी से मकान मालिक के बेटे को हुई बेपनाह मोहब्बत

ग्वारीघाट थाना पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय देवेंद्र उपाध्याय हनुमानताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोस्तों और परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसके घर पर करीब 3 साल पहले एक परिवार किराये से रहने आया था, जिनकी देवेन्द्र की हमउम्र बेटी भी शामिल है। किरायेदार परिवार की बेटी और देवेन्द्र के बीच कुछ ही माह में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी युवती के पिता को एक फोटो हाथ लग जाने सा हो गई, जिसमें उनकी बेटी और देवेन्द्र असामान्य स्थिति में थे, जिस पर युवती ने पिता भड़क उठे।

युवती के पिता ने की थी युवक के दादा से शिकायत

युवती के पिता ने देवेन्द्र के दादा को तल्ख लहजे में कहा था कि देवेन्द्र को समझा कर रखें, दोबारा ऐसी कोई हरकत हुई तो वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने से पीछे नहीं रहेंगे। इसी बीच 6 माह पहले अचनाक किरायेदार परिवार बेटी को लेकर घर खाली कर कहीं और शिफ्ट हो गये और पिता के दबाव में बेटी ने भी देवेन्द्र से मिलना बात करना बंद कर दिया। प्रेमिका से बातचीत बंद होने के कारण देवेंद्र डिप्रेशन (Jabalpur Suicide) में चला गया और उसने कुछ दिनों से कॉलेज जाना भी छोड़ दिया था।

दोस्त से कहा, प्रेमिका को भुलाना मुश्किल, खुदकुशी की हो रही इच्छा

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक देवेन्द्र उपाध्याय ने कालेज जाना बंद करने के बाद अपने एक दोस्त को रात में फोन करके कहा था कि वह उस युवती से बेपनाह मोहब्बत करता है। उसके न मिलने और बातचीत बंद करने से उसका किसी काम और पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है। उसके मन में बार-बार खुदकुशी करने का ख्याल आ रहा है। इस पर दोस्त उसे फोन पर बहुत समझाया और सुबह घर मिलने आने की बात कही। लेकिन देवेन्द्र ने जैसे खुदकुशी (Jabalpur Suicide) का मन बना लिया था। वह रात में घर में बिना किसी को कुछ बताये घर से बाईक लेकर करीब 8 किलोमीटर दूर ग्वारीघाट के वीरान खंडहरनुमा इमारत में जा पहुंचा और उसकी चैथी मंजिल से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली।

सुसाइड नोट नहीं मिला, प्रेम प्रसंग में की खुदकुशी

ग्वारीघाट थाना प्रभारी संगीता सिंह के मुताबिक सुबह खंडहर इमारत के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की बाइक और उसकी जेब से मिले कागजों से उसकी शिनाख्त हनुमानताल निवासी देवेन्द्र उपाध्याय के रूप में हुई। उसके परिजनों को इसकी सूचना देकर बुलाया और पूछताछ की। जिससे प्रथम दृष्यता पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है।

(जबलपुर से डॉ. .सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Girl Suicide: बचपन की दोस्ती प्यार में बदली, प्रेमी से मिला धोखा तो नाबालिग ने की आत्महत्या

Gwalior Cyber Fraud: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मेडिकल छात्रा से 44 लाख रुपए की ठगी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur CrimeJabalpur Crime NewsJabalpur love storyJabalpur SuicideMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsyouth suicide in love storyएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article