मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder Case: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड

Jabalpur Wife Kills Husband जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव में एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए प्रेमी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पत्नी...
08:28 AM Aug 09, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Wife Kills Husband जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव में एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए प्रेमी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर निर्मम तरीके से पति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पूरा मामला जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

क्या है पूरा मामला? 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरगी थाना क्षेत्र में निगरी ग्राम में 3 अगस्त की देर रात मुकेश झारिया (उम्र- 50 वर्ष) की निर्मम हत्या क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घर में अकेले सोते वक्त चाकुओं से गोदकर की मुकेश झरिया का हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

मायके में बच्चों के साथ रह रही महिला

शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार, निगरी तिराहा पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले मुकेश झारिया की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। बावजूद इसके उसकी बड़ी बेरहमी से चाकू से गोदकर हुई हत्या ने जांच अधिकारियों को उलझन में डाल दिया था।मृतक मुकेश के शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि मृतक मुकेश के सिर, सीना, पैर बाएं कान के नीचे, दोनों हाथ की उंगली एवं कलाई पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घटना के 3-4 दिन पहले ही मृतक की मां अपने मायके टैमर भीटा गई हुई थी। वहीं, मृतक मुकेश की पत्नी पिछले कुछ साल से घाना खमरिया स्थित अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही है।

सीसीटीवी से खुला ब्लाइंड मर्डर का राज़

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए 3 अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करते हुए जांच की दिशा में आगे बढ़ रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध की पहचान खमरिया थाना क्षेत्र के घाना निवासी विवेक दुबे के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने विवेक दुबे के घर पर दबिश देते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में विवेक ने मृतक मुकेश की पत्नी से प्रेम प्रेम संबंध होने की बात कही। इसके साथ ही उसने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर मुकेश झारिया की हत्या करना स्वीकार किया।

प्रेम प्रसंग में पति की हत्या

आरोपी विवेक के बयान के आधार पर पुलिस ने सुदरपुर खमरिया निवासी आरोपी संजय चौधरी और घाना खमरिया निवासी मयंक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, घटना के वक्त पहने गए कपड़े, जूते एवं मोबाइल बरामद कर लिए गए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Vyapam Scam Update: व्यापम घोटाले के नटवर लाल संतोष मीणा की अग्रिम जमानत की अर्जी हुई खारिज

ये भी पढ़ें: Shahdol Rape Case: शादी के नाम पर दलित युवती से 3 साल तक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने के साथ जान से मारने की धमकी

Tags :
Crime in JabalpurJabalpur Crime NewsJabalpur Latest NewsJabalpur Murder CaseJabalpur newsJabalpur Wife Kills HusbandMP Latest NewsMP newsWife Kill Husband

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article