मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narsinghpur Crime : बागेश्वर बाबा की कथा के लिए आयोजित कलश यात्रा में महिलाओं के जेवर हुए चोरी

Narsinghpur Crime नरसिंहपुर : बागेश्वर धाम (Bageshwar Baba) के पीठाधीश और प्रख्यात कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की नरसिंहपुर के नवलगांव में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। इस हनुमंत कथा का प्रारंभ कलश यात्रा से हुआ। जिसमें कई...
08:48 AM Jun 07, 2024 IST | Pavan Dwivesi

Narsinghpur Crime नरसिंहपुर : बागेश्वर धाम (Bageshwar Baba) के पीठाधीश और प्रख्यात कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की नरसिंहपुर के नवलगांव में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। इस हनुमंत कथा का प्रारंभ कलश यात्रा से हुआ। जिसमें कई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। लेकिन कथा के पहले ही दिन आयोजन स्थल (Narsinghpur Crime)पर पहुंची महिलाएं चोरी का शिकार हो गई। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु महिलाओं के गले में पड़े मंगलसूत्र और सोने की चैन चोरी हो गई।

महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
कलश यात्रा में पहुंची महिलाओं को जब इस बात का अहसास हुआ कि उनके गले से मंगलसूत्र और चेन गायब हो चुके हैं तो पूरे कथा स्थल पर चीख पुकार मच गई। आयोजन के लिए नियुक्त किए गए सह थाना कोतवाली में कई महिलाओं ने कलश यात्रा में अपने जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं स्टेशनगंज थाने में भी स्नेचिंग के मामले सामने आए है।

व्यवस्था में कमी के कारण हुई चोरी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर पुलिस ने पहले से ही काफी इंतजाम किये गए थे, लेकिन ये इंतजाम महिलाओं की आई भारी भीड़ के आगे कम पड़ गए। वहीं महिलाओं के अनुसार आयोजन पूरी तरह से अव्यवस्थित था। महिलाओं का कहना था, कि मौके से पुलिस पूरी तरह से नदारद रही, वहीं आयोजकों में से भी कोई व्यवस्था बनाने के लिए कथा स्थल पर मौजूद नहीं था। यह पहला मामल नहीं है। इससे पहले भी कई दफा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा आयोजन में चोरी की घटनाएं सामने आती रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: VD Sharma Khajuraho News : संसदीय दल की बैठक से पहले लिया महादेव का आशीर्वाद, पीएम के लिए क्या बोले खजुराहो सांसद ?

यह भी पढ़ें: Modi Government 3.0 : मोदी कल चुने जाएंगे संसदीय दल के नेता, राहुल ने लगाया बड़ा आरोप, भाजपा ने क्या कहा ? दिनभर का अपडेट जानें

Tags :
Baba Bageshwar dhamBagheshwar BabaDhirendra ShastriJewelry StolenKalash YatraLatest MP NewsMp Crime newsMP Latest Crime NewsNarsinghpur Crime

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article