Junk Dealer Robbery: कबाड़ी वाले की डकैती की प्लानिंग जानकर उड़े पुलिस वालों के होश, रिहर्सल कर फिल्मी अंदाज में की थी प्लानिंग

Junk Dealer Robbery: ग्वालियर। जिले में लोगों का 4 लाख रूपया हजम करने के लिए कबाडा कारोबारी ने घर में डकैती की झूठी कहानी रच डाली।
junk dealer robbery  कबाड़ी वाले की डकैती की प्लानिंग जानकर उड़े पुलिस वालों के होश  रिहर्सल कर फिल्मी अंदाज में की थी प्लानिंग

Junk Dealer Robbery: ग्वालियर। जिले में लोगों का 4 लाख रूपया हजम करने के लिए कबाडा कारोबारी ने घर में डकैती की झूठी कहानी रच डाली। डकैती का सीन ऐसा बनाया कि उसे सुलझाने में पुलिस को भी पसीना छूट गया। पुलिस के सामने कबाड़ी ने सच का खुलासा किया। एक महीने से वह और उसकी पत्नी झूठी कहानी की प्लानिंग कर रहे थे। तीन बार उसने कमरे के अंदर से दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद करने की रिहर्सल की। जब भरोसा हो गया कि पुलिस उसकी कहानी में पेंच नहीं निकाल पाएगी। तब डकैती का सीन रच कर पुलिस को पांच लुटेरों के द्वारा घर में डकैती की झूठी कहानी सुनाई।

ऐसा बनाया था प्लान

दरसअल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाला कबाड़ा कारोबारी ने देर रात पुलिस को बताया था कि रात के समय वह लघुशंका के लिए उठा था। तब छत के रास्ते पांच बदमाश घर में घुसे। बदमाशों ने चेन से उसका गला कस दिया। उसे दबोच कर हाथ पैर बांध दिए। गनप्वाइंट पर पत्नी रुखसार और नाबालिग बेटी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। दीपावली पर कबाड़ा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए 4 लाख रूपया रखा था। बदमाश रूपए लेकर भाग गए।

ऐसे खुली पोल

शाकिर की कहानी को एक नजर में पुलिस ने भी सही मान लिया। फिर पता चला कि शाकिर ने 24 लोगों का ग्रुप बना रखा है। हर महीने इनसे पैसा लेकर पत्ती डालता है। पिछले कुछ समय से उस पर काफी कर्ज भी है तो शाकिर भी शक के दायरे में आ गया। सुबह से शाम तक शाकिर और रुखसार से डकैती की कहानी बार-बार पूछी तब उसने राज खोल दिया।

12 घंटे तक पुलिस को गुमराह करने के बाद शाकिर ने खुलासा किया कि पत्ती का 4 लाख रूपया खर्च कर चुका है। उस पर काफी कर्जा है। अब पत्ती खुलने का वक्त आ गया था इसलिए प्लान (Junk Dealer Robbery) बनाया कि घर में डकैती की कहानी रचेगा तो पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसलिए एक महीने से पत्नी के साथ मिलकर प्लानिंग कर रहा था।

फिल्मी है पूरी प्लानिंग

शाकिर ने खुलासा कर बताया कि रात दो बजे उसने पत्नी को जगाया। उससे हाथ पैर बंधवाए। फिर पत्नी और बेटी को उनके कमरे में छोड़कर जमीन पर घिसटकर बाहर निकाला। दीवार के सहारे खड़ा होकर बंधे हुए हाथ से पत्नी के दरवाजे का कमरे की कुंडी लगाई। इससे पहले दूसरे कमरे की कुंडी में नायलोन की रस्सी को दोहरा कर कुंडे में फंसाया था। फिर उस कमरे में जाकर खिड़क़ी से रस्सी खींचकर अपने कमरे के गेट की कुंडी बाहर से बंद की।

शाकिर ने बताया कमरे के अंदर से रस्सी के सहारे दरवाजे की कुंडा बाहर से बंद करने के लिए उसने तीन-चार बार रिहर्सल की थी। तब जाकर इस काम को पूरा करने के लिए सफल हुआ था। इस झूठी डकैती का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। फिलहाल, पुलिस ने झूठी कहानी रचने वाले पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

Mahaprasad Patel On BJP Campaign: जिला कांग्रेस अध्यक्ष को भाजपा ने भेजा सदस्यता का मैसेज, नेता ने बीजेपी को कही ये बड़ी बात

Tags :

.