मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni News: मायके जाने से मना किया तो मासूम बच्ची को फांसी लगाकर खुद भी फांसी पर लटक गई

पुलिस के मुताबिक मासूम बेटी के साथ घर में अकेली मौजूद सुमित्रा ने उस समय साड़ी के एक छोर से पहले अपनी मासूम दो वर्षीय बेटी के गले में फंदा लगाया और उसके बाद दूसरे छोर पर खुद के गले में फंदा लगाकर झूल गई।
03:54 PM Mar 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Katni News: कटनी। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पथरेहटा में एक मां ने अपनी दो वर्षीय दूधमुंही बच्ची को पहले फंदा लगाकर टांग दिया, उसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गई। मासूम बेटी और मां की इस तरह मौत होने के कारण पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने मामले पर दी यह जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि बरही थाना क्षेत्र ग्राम पथरेहटा निवासी संजय कोल की 25 वर्षीय पत्नी सुमित्रा कुछ दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल आई थी। उसके मायके में भैंस ने बच्चा दिया, उस समय उनकी और भी बहनें पहुंची थीं, सुमित्रा को भी मायके आने के लिए कह रही थी। कुछ दिन पहले ही ससुराल वापस आई सुमित्रा ने जब फिर से मायके जाने के लिए पति और ससुराल वालों से कहा तो ससुराल वालों ने उसकी बात नहीं सुनी और मायके भेजने से इनकार कर दिया।

घर पर कोई नहीं था, तब की आत्महत्या

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि ससुराल के सभी लोग ईंट बनाने चले गए, मृतका की ननद दोपहर में दसवीं का पेपर देने चली गई। पुलिस के मुताबिक मासूम बेटी के साथ घर में अकेली मौजूद सुमित्रा ने उस समय साड़ी के एक छोर से पहले अपनी मासूम दो वर्षीय बेटी के गले में फंदा (Katni News) लगाया और उसके बाद दूसरे छोर पर खुद के गले में फंदा लगाकर झूल गई। पेपर खत्म होने के बाद मृतका की ननद जब घर वापस लौटी तो फंदे पर भाभी और भतीजी को लटकता देख वह स्तब्ध रह गई। आनन-फानन में उसने स्थानीय लोगों और परिवार वालों तक इसकी जानकारी पहुंचाई, जिसके बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई।

मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही मृतका के पिता फत्तू कोल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, उसे ससुराल वालों ने गला दबाकर मारा है। वही इस घटना के संबंध में बातचीत करते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला ने मायके जाने की बात ससुराल वालों से की थी जिस पर ससुराल वालों ने उसे मायके जाने से मना कर दिया था। जिस समय घटना हुई, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतका ने पहले मासूम बेटी को फांसी लगाई और फिर दूसरी तरफ खुद फंदे में लटक कर आत्महत्या (Katni News) कर ली। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Jabalpur Suicide: किरायेदार की बेटी से मकान मालिक के बेटे को हुई मोहब्बत, पिता ने डांटा तो कर ली आत्महत्या

Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

Tags :
barhi thana newsKatni crime newsKatni local newsKatni newskatni suicide newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article