Katni Police Expose Murder : सिमको मैनेजर हत्याकांड- आरोपी चोरी करने पहुंचे, मैनेजर जागा तो मारकर भट्टी में जलाया
Katni Police Expose Murder : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कुठला में सिमको मैनेजर समनू विश्वकर्मा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कंपनी के मजदूरों ने ही मैनेजर की हत्या की थी और फिर पकड़े जाने के डर से शव को जलती भट्टी में डाल दिया। जिससे पता ना लगे। मगर पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही गई।
चोरी के दौरान मैनेजर जागा तो की हत्या
कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक सिमको मैनेजर के पास मजदूरों को बांटने के लिए पैसे रखे हुए थे। आरोपी भी कंपनी में मजदूरी करते हैं, उन्हें इस बात का पता था। पैसे चोरी करने के लिए उन्होंने प्लान बनाया। मगर ऑफिस में घुसते ही मैनेजर समनू जाग गए। इसके बाद पहले आरोपियों ने उन पर लाठी से हमला किया और फिर तकिए से गला दबाकर मार दिया। आरोपियों ने मैनेजर के गले में लटकी चाबी से लॉकर का ताला खोला और नकदी लेकर भाग गए।
जलती भट्टी में डाल दी मैनेजर की लाश
आरोपियों ने फरार होने से पहले हत्या का राज छुपाने के लिए मैनेजर समनू की लाश को चूने की जलती भट्टी में डाल दिया। इधर, सिमको मैनेजर घर नहीं पहुंचे, तो परिवार ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। शक होने पर पुलिस ने मजदूरों से पूछताछ की, तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस मामले में काफी प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपियों ने जो रकम कंपनी के ऑफिस से चुराई थी, वह भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें : Paper Leak Matter: MPPSC प्री पेपर लीक होने की खबर से छात्रों के उड़े होश, आयोग ने छाड़ा पल्ला
यह भी पढ़ें : Budhani Viral Video Case: बुधनी में युवक की चप्पलों से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल