Gwalior Crime News : ग्वालियर में माइनिंग टीम को डंपर से कुचलने की कोशिश, बंदूक दिखा डंपर ले गए माफिया
Gwalior Crime News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में रेत माफिया कितना बेखौफ है, इसका उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला। यहां अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए खनिज अधिकारी को रेत माफिया ने डंपर से कुचलने की कोशिश की। खान विभाग की टीम ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।
माइनिंग टीम को डंपर से कुचलने की कोशिश
खनिज विभाग के अधिकारी प्रदीप भुरिया ने बताया कि वो सहायक खनिज अधिकारी राजेश गंगले और टीम के साथ शहर के अलग अलग इलाकों में अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे। टीम मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव पहुंची, जहां अवैध रेत से भरा डंपर दिखने पर रुकवाया गया। मगर चालक ने टीम को डंपर से कुचलने की कोशिश की।
बंदूक दिखाकर डंपर ले गया माफिया
खान विभाग की टीम ने डंपर का पीछा किया तो डंपर का मालिक भी आ गया। उसने खान विभाग की टीम पर लोहे की रॉड से हमले की कोशिश की। डंपर मालिक ने बंदूक दिखाकर टीम को डराया और सड़क पर ही रेत खाली कर डंपर ले गया।
अवैध रेत से भरे डंपर के नंबर भी फर्जी
खान विभाग की टीम की शिकायत पर पुलिस ने डंपर की नंबरों के आधार पर तलाश की, तो डंपर के नंबर फर्जी निकले। इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारी की शिकायत पर डंपर मालिक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पटवारी से मारपीट के आरोपी पकड़े
ग्वालियर में आरआई और पटवारी के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सीमांकन करने जतर्थी गांव आए पटवारी और आरआई से मारपीट की थी। अब पुलिस तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंस्टा रील पर दो पक्षों में झगड़ा
इंदौर के लसुडिया थाना इलाके में एक परिवार की लड़की को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनकर रील बनाने के मामले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों ही पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है। हालांकि एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने तलवार से हमला करने और आपत्तिजनक रील डालने के बावजूद सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में इस तरह के साक्ष्य मिलते हैं, तो संगीन धाराएं जोड़ दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Human Chain Saved 3 Lives Khargon: मानव श्रृंखला बनाकर बचाईं तीन जान, वेदा नदी में डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित निकाला
यह भी पढ़ें : Chhatarpur News: छतरपुर में गुंडा राज, बदमाशों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और बनाया वीडियो