मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Maihar Kidnapping Case: प्लॉट दिखाने के बहाने जीजा-साले का अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती

मध्य प्रदेश के मैहर में एक इंजीनियर और उसके साले का कुछ बदमाशों ने प्लॉट दिखाने के बहाने अमरपाटन से अपहरण कर लिया।
11:31 AM Dec 20, 2024 IST | Pushpendra

Maihar Kidnapping Case: मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में एक इंजीनियर और उसके साले का कुछ बदमाशों ने प्लॉट दिखाने के बहाने अमरपाटन से अपहरण कर लिया। बदमाश दोनों को पन्ना जिले के अमानगंज ले गए और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। मौका पाते ही जीजा-साले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकले और सीधे पुलिस थाने पहुंच गए। सतना की सिटी कोतवाली पुलिस उन्हें देर रात सतना ले आई है और आगे की जांच के लिये अमरपाटन थाना भेजा गया जहां उनके बताए अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ितों ने पुलिस को दी यह जानकारी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सतना पतेरी में रहने वाले इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी पिता बाबूलाल (30) और उसके साले मयंक चतुर्वेदी पिता प्रवीण चतुर्वेदी (24) निवासी माधवगढ़ को 16 दिसंबर को कुछ परिचितों ने ही अगवा कर लिया। प्रदीप घर से मुख्त्यारगंज स्थित अपने ऑफिस के लिए निकला था लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटा। उसके साथ ही उसका साला भी लापता था लिहाजा परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। उधर, 17 दिसम्बर मंगलवार को प्रदीप और मयंक दोनों बदहवास हालत में पन्ना जिले के अमानगंज थाना पहुंच गए। देर रात सतना की सिटी कोतवाली पुलिस उन्हें सतना ले आई जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम (Maihar Kidnapping Case) की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद घटनास्थल अमरपाटन होने कारण सतना पुलिस ने पीड़ितों को थाना अमरपाटन भेजा अमरपाटन पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस तलाश में जुट गई है।

अपहरणकर्ताओं ने डरा-धमका कर छीन लिए क्रेडिट-डेबिट कार्ड और नकदी

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अमानगंज के जेके सीमेंट में लेबर सप्लाई का काम करने वाले मनोज कुशवाहा से उनकी जान-पहचान थी। वह सिद्धांत और सोनू नामक दो लोगों के साथ सोमवार को प्रदीप के मुख्त्यारगंज स्थित ऑफिस पहुंचा और एक परिचित के लिए प्लाट खरीदने की इच्छा जताई। प्रदीप और मयंक उसे प्लाट दिखाने रैगांव और करही के बाद अमरपाटन ले आए। प्लॉट देखने के बाद जब वे चलने लगे तो मनोज और उसके साथियों ने कनपटी पर पिस्टल अड़ा कर किडनैप (Maihar Kidnapping Case) कर लिया। उन्होंने जीजा-साले की अंगूठी-चेन के साथ ही 30 हजार नगदी और 3 क्रेडिट कार्ड एवं 8 डेबिट कार्ड भी उनसे ले लिए। उन दोनों के मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिए। बदमाश उन दोनों को लेकर मटेहना बायपास होते हुए पहले भरजुना और फिर लालपुर पहुंचे। इस दौरान एक डायल 100 वाहन भी दिखा, लेकिन पुलिस वाले भी समझ नहीं पाए और आगे चले गए।

पीड़ितों से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

बदमाशों ने लालपुर में नया सिमकार्ड खरीदा और प्रदीप से अपनी पत्नी को फोन कर 2 करोड़ की फिरौती देने के लिए कहा। इस बीच नगर निगम के एक लिपिक का फोन आ गया जिससे उन्होंने डरा धमका कर 30 हजार रुपए मंगा लिए। उन्होंने और रकम मंगाने की कोशिश की लेकिन बाबू ने इनकार कर दिया। बदमाशों ने जीजा-साले को डरा कर उनके पासवर्ड हासिल कर लिए। उन्होंने उनके फोन फेंक दिए और नागौद ,सिंहपुर ,कालिंजर होते हुए अमानगंज चले गए। इस दौरान उन्होंने सतना नागौद मार्ग के मौहारी टोल प्लाजा के पहले प्रदीप की कार में लगा फास्टैग निकाल फेंका। टोल टैक्स के रूप में उन्होंने कैश पेमेंट किया।

अमरपाटन पुलिस ने शुरू की कार्यवाही

किडनैपिंग करने वाले आरोपी मनोज कुशवाहा और उसके साथी पीड़ित जीजा-साले को अमानगंज के पास घनघोर जंगल मे ले गए। वहां बने एक टापू जैसे कमरे में उन्हें रखा। प्रदीप और मयंक ने पुलिस को बताया कि रात में निगरानी कर रहे सोनू और अब्दुल की आंख लग गई थी। इसी बीच मौका पा कर उन्होंने खुद को किसी तरह मुक्त कराया और फिर रात के अंधेरे में जंगल मे भागने लगे। वे भाग कर सड़क पर आए और फिर किसी तरह अमानगंज थाना पहुंचे। अमानगंज थाना से सूचना मिलने पर सतना की सिटी कोतवाली पुलिस प्रदीप और मयंक को सतना ले आई और आगे की कार्यवाही अमरपाटन पुलिस (Maihar Kidnapping Case) के द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: महिला के साथ बर्बरता: ससुराल वालों ने निजी अंगों में डाली मिर्च, महिला की हालत गंभीर

Gwalior Crime News: ताले में बंद कर घी रखता था पति, बेटी के लिए घी मांगने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Jabalpur Cyber Crime: रक्षा मंत्रालय के व्हीकल फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख की ठगी, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी लगाया चूना

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmaihar crime newsMaihar Kidnapping Casemaihar newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article