Mamta Hui Sharmsar: कलयुगी मां ने नवजात को फेंका झाड़ियों में, कुतों ने बुरी तरह नोंचा

Mamta Hui Sharmsar: बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के सिंधी बस्ती इलाके में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां अपने नवजात को शमशान के पास झाड़ियों में फेंक दिया। मासूम नवजात...
mamta hui sharmsar  कलयुगी मां ने नवजात को फेंका झाड़ियों में  कुतों ने बुरी तरह नोंचा

Mamta Hui Sharmsar: बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के सिंधी बस्ती इलाके में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां अपने नवजात को शमशान के पास झाड़ियों में फेंक दिया। मासूम नवजात पर मां की ममता ही नहीं बल्कि जंगली जनवरों का कहर भी टूट पड़ा। झाड़ी में पड़े नवजात को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच दिया।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस की सूचना

इलाके के लोगों ने जब झाड़ियों में एक साथ कई कुत्तों को भोंकते देखा तो उन्हें पता चला की वहां एक नवजात का शव पड़ा है। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसके बाद तत्काल इसकी सूचना लालबाग पुलिस को सूचना दी। सूचना के कुछ ही देर बात पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नवजात का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के नाम से मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम उस कलयुगी मां की तलाश में जुट गई है जिसने ऐसे कृत्य को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिससे इस मामले का सुराग हाथ लग सके।

पुलिस ने सभी निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों से मांगी प्रसूताओं की सूची

पुलिस ने इस मामले में अपने जांच के दायरे को बढ़ाते हुए सभी निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों से हाल ही में भर्ती व डिस्चार्ज प्रसूताओं की जानकारी मांगी है। अस्पतालों को प्रसूताओं से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि दोषी के पकड़े जाने और आरोप साबित होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले पर बुरहानपुर एएसपी अंतर सिंह कनेश ने जानकारी देते हुए बताया, "लालबाग थाना क्षेत्र के सिंधी बस्ती इलाके में शमशान घाट के पास एक नवजान के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के अस्पतालों से जानकारी मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: 

One Husband Two Wives ग्वालियर के युवक ने की दो शादियां , दोनों पत्नियों को छोड़ा, शिकायत दर्ज

Fire in Pesticide Factory: विदिशा में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Digvijay Singh Statement : मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने की तल्ख टिप्पणी, सियासत गर्म

Tags :

.