मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mandla Murder News: प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

मध्य प्रदेश में मंडला जिले के टाटरी चौकी क्षेत्र में विगत दिनों मिले एक अज्ञात महिला के शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
10:57 AM Nov 23, 2024 IST | Vivek Agnihotri

Mandla Murder News: मंडला। मध्य प्रदेश में मंडला जिले के टाटरी चौकी क्षेत्र में विगत दिनों मिले एक अज्ञात महिला के शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान कर उसके प्रेमी रवि उइके (उम्र 20 वर्ष) पिता लाल सिंह उइके को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि ने शादी का दबाव बनाने पर दुपट्टे से गला घोंट कर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को नाले के किनारे रेत में दबाकर भाग गया। शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नाले में आधा दबा हुआ मिला था महिला का शव, कपड़ों से हुई थी पहचान

एसडीओपी नैनपुर नेहा पचीसिया ने बताया कि खटिया थाने की टाटरी चौकी क्षेत्र में 17 अक्टूबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला। यह शव बुड़बुड़ी नाला के पास आधा रेत में दबा हुआ और बहुत ही खराब हालत में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी ने महिला की पहचान के लिए जिले भर से गुमशुदगी (Mandla Murder News) की जानकारी जुटाई। इस दौरान बम्हनी थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला के परिजनों ने कपड़ों आदि से शव की पहचान कर ली।

सुरागों के आधार पर पुलिस ने की प्रेमी से पूछताछ

विवेचना के दौरान मिली जानकारी और सुरागों के आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी रवि उइके से पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि उसकी प्रेमिका फोन कर शादी के लिये दबाव बना रही थी। 29 सितंबर को आरोपी ने मिलने के लिये बुलाया और उसे ग्राम टाटरी से आगे बुड़बुड़ी नाले के किनारे बैठकर बाते करने लगे। इस दौरान शादी की बात पर दोनों का विवाद हो गया। रवि उइके ने उसे जंगल की ओर ले गया और गले में डले दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी शव को नाले में गड्ढा कर रेत में ढककर वहां से भाग गया।

पुलिस ने आरोपी को किया कोर्ट में पेश

चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ व मामले (Mandla Murder News) .3से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने आरोपी के रिमांड के लिए न्यायालय में निवेदन किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR

MP Shlok Vachan Competition: गीता जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार करवाएगी श्लोक वाचन प्रतियोगिता

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmandla city newsMandla Crime Newsmandla local newsMandla Murder NewsMandla Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article