Mandsaur News: घरेलू हिंसा से परेशान महिला 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी
Mandsaur News: मंदसौर में बंजारा समाज की एक महिला रविवार को अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में महिला को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन उसके चारों बच्चों की मौत हो गई। आइए इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हैं।
यह मामला मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा का बताया जा रहा है। घटना रविवार सुबह की है जब महिला अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। एक ग्रामीण ने महिला को ऐसा करते देख लिया। ग्रामीण ने जोर-जोर से शोर मचाते हुए महिला व बच्चों को निकालने के लिए मदद मांगी।
ग्रामीणों ने जैसे-तैसे प्रयास कर महिला को तो बचा लिया, लेकिन उसके चारों बच्चों को नहीं बचाया जा सका और उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गरोठ सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। सभी बच्चों की उम्र 2 से 9 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
घरेलू हिंसा से परेशान थी महिला
महिला की पहचान सुगना बाई के रूप में हुई है और उसकी उम्र 40 बताई जा रही है। सुगना को उसका पति रोडू सिंह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपनी और बच्चों की जीवन लीला समाप्त करनी चाही। घटना के बाद से ही पति फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है।
एक दिन पूर्व ही कर लिया था आत्महत्या का निश्चय
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना के एक दिन पहले मतलब शनिवार को भी रोडू सिंह ने पत्नी सुगना के साथ मारपीट की थी। शनिवार को महिला अपने चारों बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र चली गई थी। इसके बाद महिला ने अगले दिन अपने बच्चों के साथ मौत को गले लगाने का निश्चय कर लिया था। इस प्रयास में सुगना तो बच गई, लेकिन उसके चारों बच्चों की बली चढ़ गई।
यह भी पढ़ें:
Drunk Teacher in Dindori: डिंडोरी में 11 सरकारी शिक्षक नियमित रूप से शराब पीकर आते हैं स्कूल
Shivpuri News: रस्सी से बंधे युवक पर होमगार्ड ने बरसाए लात-घूंसे, विधायक पर की अभद्र टिप्पणी
Accident in Jabalpur: तेज रफ्तार दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत, जिंदा जलने से 1 की मौत, 3 घायल