मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

UP Minister Attacked: यूपी राज्यमंत्री मन्नू कोरी उर्फ मनोहरलाल पंथ सहित पीएसओ की ग्वालियर में बदमाशों ने की पिटाई, मचा हड़कंप

ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला हो गया।
12:03 PM Nov 16, 2024 IST | Suyash Sharma

UP Minister Attacked in Gwalior: ग्वालियर। ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला हो गया। मंत्री अपने काफिले सहित ग्वालियर-झांसी हाइवे पर देर रात जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार जाम में फंस गई थी जबकि मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश से चल रहा फॉलो और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन जाम में पीछे छूट गया। मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी।

युवकों ने मंत्री के पीएसओ को पीट कर पिस्टल लूटी

युवकों की इस हरकत पर मंत्री की कार से उतरकर पीएसओ सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने उन्हें टोका तो आरोपी हमलावर हो गए। पीएसओ के विरोध करने पर बंटी ने साथियों को बुला लिया। फिर मंत्री के पीएसओ और अर्दली के साथ मारपीट कर दी। इन गुंडों ने सर्वेश को बुरी तरह पीटकर उसकी पिस्टल लूट ली एवं उसके हाथ का अंगूठा काटकर घायल कर दिया। उसके बाद आरोपी भाग गए। आरोपियों द्वारा मंत्री से भी बदसलूकी किए जाने की खबर (UP Minister Attacked) है। मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई इस घटना के बाद भोपाल तक हड़कंप मच गया।

आईजी ने खुद संभाली कमान, आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद

ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, एसपी धर्मवीर सिंह खुद यहां पहुंच गए। मंत्री अपने स्टाफ के साथ बिलोआ थाने पहुंचे। डॉक्टर को भी मेडिकल के लिए बुलाया गया। मंत्री के ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद पुलिस ने बंटी यादव को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ कर पिस्टल बरामद की गई है। आईजी अरविंद सक्सेना ने कहना है कि उप्र के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट (UP Minister Attacked) हुई। पीएसओ की पिस्टल छीनी गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

Tags :
gwalior city newsGwalior Crime Newsgwalior local newsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUP Ministerएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article