Gwalior : ग्वालियर में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम से बदसलूकी, गार्ड से पिस्टल छीनने की कोशिश

Gwalior Crime News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बिजली कनेक्शन काटने की बात पर जमकर बवाल हुआ। लोगों ने बिजली कंपनी के स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान बिजली कंपनी के सुरक्षाकर्मी से पिस्टल छीनने की...
gwalior   ग्वालियर में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम से बदसलूकी  गार्ड से पिस्टल छीनने की कोशिश

Gwalior Crime News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बिजली कनेक्शन काटने की बात पर जमकर बवाल हुआ। लोगों ने बिजली कंपनी के स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान बिजली कंपनी के सुरक्षाकर्मी से पिस्टल छीनने की कोशिश भी गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बिजली बिल को लेकर कंपनी की सख्ती

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बिजली कंपनी बिजली बिल नहीं भरने वालों पर सख्ती की तैयारी में हैं। इस सिलसिले में बिजली बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है, मगर इस कार्रवाई के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारियों को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।(Gwalior Crime News)

बकायादार का कनेक्शन काटने गई टीम

बिजली कंपनी के विरोध का ताजा मामला ग्वालियर जिले के कम्पू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा में सामने आया है। बिजली कंपनी अवाडपुरा में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता पर कार्रवाई करने गई थी। बताया जा रहा है कि उपभोक्ता ने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कराया, इस पर बिजली कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने गए थे।

लोगों ने गार्ड को घेरा, पिस्टल छीनने की कोशिश

बिजली कंपनी के कर्मचारी जब कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने लगे तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ ही देर में हंगामा खड़ा हो गया। बिजली कर्मचारियों का विरोध करने के साथ लोगों ने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गए निजी सुरक्षा गार्ड को घेर लिया। लोगों ने उससे पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। हालांकि इस मामले में लोगों का आरोप है कि गार्ड ने उनसे बदसलूकी की और पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद लोग आक्रोशित हुए।

यह भी पढ़ें : Airport Survey: खजुराहो एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश में पहला और देश में मिला 10वां स्थान

यह भी पढ़ें : Khargone Road Accident: खरगोन में भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 अन्य घायल

Tags :

.