मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Morena City News: पहले गांव में पीटा फिर पुलिस के सामने अस्‍पताल में पीटा, अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

आरोपियों ने अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान ही फरियादियों के साथ मारपीट कर दी और इस पूरे हादसे को पुलिस भी मूक दर्शक बनी देखती रही।
02:25 PM Nov 17, 2024 IST | Akash Gour

Morena City News: मुरैना। मुरैना जिले के गुर्जा गांव में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों के बीच झगड़ा होने की खबर सामने आई है। झगड़े में कुछ लोग घायल भी हो गए। घायल लोग अपनी फरियाद लेकर जिले के देवगढ़ थाने पहुंचे। थाने से पुलिस के साथ मेडिकल जांच कराने जौरा अस्पताल आए आरोपी पहले से ही वहां खड़े थे। उन्होंने अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान ही फरियादियों के साथ मारपीट कर दी।

अस्पताल में हुई लड़ाई, पुलिस दर्शक बनी देखती रही

अस्पताल में हुए इस पूरे हादसे को पुलिस भी मूक दर्शक बनी देखती रही। जानकारी के लिए बता दें कि देवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुर्जा गांव में जमीनी विवाद हो गया था। विवाद जमीन पर अतिक्रमण को लेकर हुआ जिसके बाद गांव में झगड़ा हुआ। झगड़े में कुछ लोग घायल भी हो गए जो बाद में देवगढ़ थाने में रिपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। उन्हें मेडिकल जांच के लिए जौरा सिविल अस्‍पताल लाया गया था। जौरा अस्‍पताल के बाहर ही पहले से मौजूद गब्‍बर, नवल और गोलू ने मनोज को घेरा और गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी।

झगड़े और मारपीट के चलते अस्पताल में बना दहशत का माहौल

इस मामले में जौरा पुलिस ने मनोज की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर मारपीट व धमकाने की धाराओं में केस (Morena City News) दर्ज किया है। जौरा अस्‍पताल के स्‍टाफ डॉक्‍टर रामहरि शर्मा ने बताया कि देवगण थाने से मेडिकल जांच के लिए गोलू सिकरवार को लाये थे। उसके साथ एक व्‍यक्ति पीली शर्ट में आया हुआ था। इस घटना के लगभग आधा घंटे बाद थाने से एन आर एस के द्वारा एक व्‍यक्ति को लाया गया। उसके बाद यहां मारपीट हुई और लड़ाई करते-करते वे लोग अस्‍पताल के बाहर तक चले गये। झगड़े के चलते यहां भी स्‍टाफ में भय का माहौल व्‍याप्‍त हो गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

फिलहाल पूरी घटना ही सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है। पुलिस ने भी मामला (Morena City News) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यहां सबसे बड़ा सवाल पुलिस पर भी खड़ा होता है कि क्या अपराधियों को जिले में पुलिस का खौफ नहीं है। जब पुलिस की देखरेख में फरियादियों के साथ इस प्रकार से मारपीट की जाती है तो फरियादी कहां सुरक्षित महसूस करेगा। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या करती है।

यह भी पढ़ें:

MP Mausam Jankari: एमपी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आ सकता है तूफान

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmorena city newsmorena crime newsMorena Local NewsMorena Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article