Morena Murder Case: अवैध संबंधों के चलते मां ने प्रेमी के साथ मिल सगे बेटे को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि किशोर की मां के रफीक खान नामक युवक के अवैध संबंध थे जिसके चलते दोनों ने मिलकर किशोर की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था।
morena murder case  अवैध संबंधों के चलते मां ने प्रेमी के साथ मिल सगे बेटे को उतारा मौत के घाट

Morena Murder Case: मुरैना। मुरैना जिले में एक बालक की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से एक किशोर 5 दिन पहले लापता हो गया था। इस पर किशोर के पिता लोकेंद्र कुशवाह ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। किशोर की तलाश के दौरान पुलिस को आज किशोर की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि किशोर की मां के रफीक खान नामक युवक के अवैध संबंध थे जिसके चलते दोनों ने मिलकर किशोर की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था।

मां के अवैध संबंध का पता चला तो जान से हाथ धोना पड़ा

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार किशोर की मां के रफीक खान नामक युवक से अवैध संबंध थे। किशोर ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था जिसके बाद बदनामी के डर से रफीक खान ने अपने प्रेमिका और किशोर की मां के साथ मिलकर बालक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रफीक खान और किशोर बालक की मां को राउंड अप किया है। फिलहाल उन दोनों से पूछताछ की जा रही है।

किशोर ने गायब होने से पहले शेयर की थी इंस्टा रील

गायब होने से पहले किशोर बालक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील्स भी शेयर की थी, जिसमें वह बाइक पर पीछे बैठा हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बाइक पर आरोपी रफीक खान के पीछे बैठा था जबकि रफीक खान किशोर को ठिकाने लगाने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच पड़ताल कर रही है जिससे मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सके। शुरूआती पूछताछ में किशोर की मां और उसके प्रेमी रफीक दोनों ने अपना जुर्म (Morena Murder Case) कबूला है।

किशोर को मां के अवैध संबंधों का पता चला तो कर दी हत्या

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि समाज में बदनामी के डर के कारण किशोर का गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल पुलिस ने लाश बरामद कर ली है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अब पिता अकेला खड़ा सिसकता रह गया।

पुलिस ने कही यह बात

मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि किशोर बालक की मां के रफीक खान के साथ अवैध संबंध थे। किशोर बालक को मां की करतूतों के बारे में पता चल गया और किशोर बालक इन संबंधों के बारे में किसी को बता न दें, इसी भय और बदनामी के डर से मां ने अपने आशिक रफीक खान के साथ मिलकर किशोर बालक की हत्या (Morena Murder Case) कर दी। हमने रफीक खान को मुख्य आरोपी बनाया है। फिलहाल उन्होंने अपना जुर्म भी कबूला है और आज से 5 दिन पहले किशोर के पिता ने सिविल लाइन थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें:

Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में मानवता को शर्मसार, पूर्व सैनिक के बेटे ने की दुधमुंही बच्ची से छेड़छाड़

Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

Tags :

.