Morena News: मुरैना से दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी का सिर काटकर धड़ से किया अलग
Morena News: किसी मनुष्य पर जब हैवानियत सवार होती है तो वह कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटता। इंसानी हैवानियत का एक कुरूप चेहरा सामने आया है मध्य प्रदेश के मुरैना से जहां एक पति ने पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। पति के सिर पर ऐसी हैवानियत सवार थी कि उसने पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया।
हत्या कर शव के पास बैठा रहा आरोपी
यह वारदात अंबाह थाना क्षेत्र के पूठ रोड स्थित वार्ड संख्या-2 की बताई जा रही है। वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी पति पत्नी की लाश के पास ही बैठा है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत की हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
16 महीने पहले ही हुई थी शादी
मृतका छाया शर्मा और आरोपी पति आनंद शर्मा की शादी फरवरी 2022 में ही हुई थी। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि आनंद को नशे की बुरी लत थी। वह शराब के नशे में आए दिन पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। आनंद ई रिक्शा चलाने का काम करता था।
ऐसे दिया साजिश को अंजाम
बुधवार को वारदात के वक्त घर में आनंद के अलावा उसकी पत्नी छाया। दोनों की एक वर्षीय बेटी अनाया और छाया का भाई भानु शर्मा मौजूद था। भानु भांजी के साथ एक कमरे में खेल रहा था। तभी आनंद ने बाहर से कमरे को बंद कर दिया। इसके बाद आनंद और छाया के बीच झगड़े की आवाज आने लगी। कुछ ही देर बाद आनंद ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:
Indore : बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड? हैक किए सोशल अकाउंट
Betul Crime News: सात जन्मों तक साथ देने की खाई थी कस्में, पहले जन्म में ही पति ने पत्नी को लगाई आग