Morena News: जनपद अध्यक्ष के पति की गुंडागर्दी, बैठक में बंदूकधारियों के साथ पहुंचकर सदस्यों के साथ की बदसलूकी
Morena News: मुरैना जिले की जौरा जनपद पंचायत की अध्यक्षा प्रिया सिकरवार के पति नरेंद्र सिकरवार के बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की गुंडादर्गी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में जनपद बैठक में किसी काम का सदस्य विरोध कर रहे हैं। विरोध को दबाने के लिए बंदूकधारी सदस्यों को डराते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
बैठक में महिला जनपद अध्यक्षा के पति के साथ तीन बंदूकधारी दिखाई दे रहे हैं। ये अध्यक्ष पति के इशारे पर सदस्यों को मनमाने तरीके से डराते दिखाई दे रहे है। अब वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे है कि इस तरह की बैठक में निर्वाचित लोगों के अलावा दूसरे लोगों का आगमन आखिर कैसे और क्यों होने दिया गया?
बैठक में तीन बंदूकदारियों के साथ पहुंचे जनपद अध्यक्षा के पति
यह मामला जौरा जनपद कार्यालय का है। जहां एक वर्ष बाद जनपद के कार्यों की समीक्षा और अन्य नए कार्यों को लेकर के महिला जनपद अध्यक्षा प्रिया सिकरवार और सीईओ के द्वारा सदस्यों की बैठक ली जा रही थी। तभी अध्यक्षा के पति नरेंद्र सिकरवार अपने तीन बंदूकधारियों के साथ बैठक में पहुंचते हैं। इसके बाद वह महिला जनपद अध्यक्षा और सीईओ के पास में कुर्सी डालकर बैठ जाते हैं। उनके साथ ही उनके तीन सुरक्षाकर्मी भी खड़े हो जाते हैं।
जनपद सदस्यों को बंदूकधारियों ने डराया
इसके बाद एक-एक करके जनपद सदस्य अपनी बात रख रहे थे और साथ ही कुछ कार्यों का विरोध कर रहे थे। अभी वार्ड 19 से निर्वाचित जनपद सदस्य संतराम रावत खड़े हुए और अपनी बात सीईओ और महिला जनपद अध्यक्षा के सामने रख रहे थे। इस बीच एक बंदूकधारी आता है और जनपद सदस्य का हाथ पड़कर उन्होंने कुर्सी पर बिठा देता है। अध्यक्षा के पति के सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस प्रकार के व्यवहार का अन्य सदस्य भी विरोध करते हैं।
वीडियो को सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के बयान आना शुरू हो गए हैं। लोग जनपद अध्यक्षा के पति के इस व्यवहार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वैसे प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश हैं कि किसी भी बैठक में या किसी के दफ्तर में बंदूक धारियों की एंट्री नहीं होनी चाहिए।
जनपद सदस्य ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
जनपद सदस्य संतराम रावत ने जौरा थाने में आवेदन देकर भी इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। एक अन्य जनपद सदस्य नरेंद्र सिकरवार का कहना है कि पूरी बैठक बंदूक के डर के माहौल में हुई है। ऐसा लग रहा था कि महिला अध्यक्षा के पति ही बैठक ले रहे हैं। ऐसे में हमारे एक सदस्य को डराकर और धमकाकर दबाया जा रहा था।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी कोई विरोध नहीं जताया। सीईओ की चुप्पी यह प्रदर्शित करती है कि जनपद अध्यक्षा और सीईओ के द्वारा करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। हम सभी जनपद सदस्य जल्द ही कलेक्टर और एसपी से मिलकर के इस मामले की शिकायत करेंगे।
पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन
इस मामले को लेकर जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होंने जांच की बात कही। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बैठक के दौरान बंदूकधारी नजर आ रहे हैं। वीडियो की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Triple Talaq: डाक से लिखकर भेजा तलाक और बिखर गया परिवार, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला
Rewa News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को जमकर घेरा, CBI जांच की मांग