मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mother’s Murder in Mandsaur : कलयुगी बेटे की करतूत, अपनी लखवाग्रस्त मां की बेरहमी से हत्या कर शव को घर में ही गाड़ा

Mother’s Murder in Mandsaur मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर शव को घर में ही गाड़ दिया। बताया जा रहा...
10:53 AM Jun 19, 2024 IST | Ranjan Ravi
featuredImage featuredImage

Mother’s Murder in Mandsaur मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर शव को घर में ही गाड़ दिया। बताया जा रहा है कि मां लकवाग्रस्त थी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब  घर से भयंकर बदबू आने लगी।

हत्या का कैसे हुआ खुलासा

यह दिल दहलाने वाली घटना मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर दूर भानपुरा क्षेत्र की है जहाँ ,कमलेश धोबी नाम के एक लड़के ने अपने एक साथी संतोष धोबी  के साथ मिलकर अपनी मां की पत्थर से मार-मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटे ने अपनी मां का शव घर में ही गाड़ दिया। हत्या के एक दिन बाद आरोपी बेटा नानी के घर चला गया । वहां से सर मुड़वा कर घर लौटा । घटना के तीन दिन बाद जब घर से बदबू आने लगी तब पड़ोसियों ने मृतक महिला के दामाद को सूचना दी। दामाद के आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पड़ोसियों ने दी महिला के दामाद को सूचना

स्थानीय लोगों ने बताया है कि मां की हत्या के बाद  कमलेश व उसका साथी उसी घर मे शराब पीते रहे । आस पास के लोगों ने बताया कि जब घर से भयंकर बदबू आने लगी तो महिला के दामाद को सूचना दी गई। कमलेश का जीजा जब घर आया तो उसने मां के बारे में पूछा। इस पर कमलेश ने कहा कि मां मामा के घर गई है। शक होने पर कमलेश के जीजा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला गया । कमलेश व उसके साथी संतोष से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बेटे कमलेश और उसके दोस्त संतोष धोबी को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। प्राथमिक जांच में जो पता चला है उसके अनुसार मंदसौर के भानपुरा गांव के कमलेश धोबी नाम के युवक ने शराब के नशे में अपनी मां की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश की मां लकवाग्रस्त थी और हमेशा बीमार रहती थी। बीमार मां के साथ कमलेश हमेशा झगड़ा किया करता था। कहा जा रहा है कि कमलेश अपनी बहन की शादी से भी खुश नहीं था। उसकी भी अभी शादी नहीं हुई है। इसको लेकर भी वह अपनी मां से झगड़ता था। तीन दिन पहले शराबी बेटे को उसकी मां ने थप्पड़ मारा था। कहा जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उसने  अपने एक साथी के साथ मिलकर मां की बेरहमी से हत्या कर दी । 

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बाल मजदूरी पर बाल आयोग के बड़े खुलासे!

यह भी पढ़ेंः Rare Sensorineural Hearing Loss: क्या है यह बीमारी जिसकी अलका याग्निक हुईं शिकार, जानें लक्षण कारण और उपचार

Tags :
Latest Madhya Pradesh NewMandsaur Crime NewsMandsaur Murder CaseMandsaur Police ActionMother’s Murder in MandsaurMp Crime newss

ट्रेंडिंग खबरें