मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

पीड़ित महिला के पति अतुल गौतम के द्वारा नौकरी के फर्जी दस्तावेज जमा करवा दिए गए। इन दस्तावेजों में उक्त महिला को राठौर कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के यहां पर कार्यरत होना बताया गया।
01:14 PM Feb 12, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Family Court: ग्वालियर। ग्वालियर की फैमिली कोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। फैमिली कोर्ट में भरण पोषण से बचने के लिए एक व्यक्ति ने अपने भाई और दोस्त की मदद से बेरोजगार पत्नी को दोस्त की ही कंपनी में कर्मचारी दिखा दिया। इतना ही नहीं, उसने कोर्ट में अपनी पत्नी का अच्छा खासा सैलरी पैकेज भी दिखाया। इस पूरी घटना का खुलासा उस समय हुआ जब फैमिली कोर्ट ने पेश किए गए रिकॉर्ड पर उसकी पत्नी से बात की।

महिला ने पति, उसके दोस्त और भाई के खिलाफ दर्ज कराया मामला

यह पूरा मामला ग्वालियर की थाटीपुर थाना क्षेत्र के विवेक नगर का है। पीड़ित पत्नी द्वारा इसकी शिकायत थाटीपुर थाने में दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने मामले को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं दिया। इसके बाद उसे महिला ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी पति, उसके भाई और उसके दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

दरअसल ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर में रहने वाली प्रियंका बौद्ध का विवाह (MP Family Court) विवेक नगर निवासी अतुल गौतम से हुआ था। अतुल गौतम सिटी सेंटर स्थित एसबीआई बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर है। शादी के कुछ समय बाद तक तो सब कुछ ठीक चला परंतु इसके बाद अतुल गौतम ने उसे दहेज के विवाद के चलते प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और एक समय वह आया जब उसे घर से निकाल दिया तभी से वह महिला अपनी मायके में रह रही थी।

महिला की फर्जी वेतन स्लिप भी कोर्ट में दी

पीड़ित महिला ने भरण पोषण के लिए कुछ समय पहले ही मामला दायर किया है। मामला बार होते ही पीड़ित महिला के पति अतुल गौतम के द्वारा नौकरी के फर्जी दस्तावेज जमा करवा दिए गए। इन दस्तावेजों में उक्त महिला को राठौर कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर कि यहां पर कार्यरत होना बताया गया। साथ ही उसकी वेतन स्लिप भी वहां पर जमा करवाई गई जिसमें उसे तकरीबन 25000 रुपए वेतन मिलना बताया गया। जब महिला को इन सबसे रूबरू कराया गया तब महिला के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि ना तो महिला को न तो उस कंपनी में कभी कोई जॉब मिली और ना ही कभी उसको वहां से सैलरी मिली।

महिला ने की कोर्ट से अपील, तब दर्ज हुआ मामला

मामले का पता चलते ही पीड़ित महिला ने कंपनी संचालक के घर जाकर जब उससे बात की, तब सारे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का जैसे ही पता चला वह तत्काल थाने पहुंची परंतु थाने में उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। इस पर महिला ने कोर्ट की शरण ली गई एवं कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिकायत दर्ज की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि न्यायालय (MP Family Court) के आदेश पर पति के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है इसमें पति का भाई और एक अन्य शामिल है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Dharm Parivartan: बर्थडे पार्टी में किया धर्म परिवर्तन का प्रयास, विवाद बढ़ा तो झगड़े में सात लोगों को आई गंभीर चोटें

MP के युवक ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी, थाने में पहुंचकर बोला- सबसे बड़ा डॉन बनना है

Champions Trophy: भारत को लगा बड़ा झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Tags :
Gwalior Fraud newshusband wife court casehusband wife dispute newshusband wife divorce newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article