Kunwar Vijay Shah: एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी, एक गिरफ्तार

आरोपी ने हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह , उनके निजी सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी।
kunwar vijay shah  एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी  एक गिरफ्तार

Kunwar Vijay Shah: खंडवा। मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी का नाम मुकेश दरबार बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मंत्री के करीबी को फोन कर मंत्री को गोली मारने की धमकी दी है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

आरोपी द्वारा दी गई धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग हो गई वायरल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह (Threat to Kunwar Vijay Shah), उनके निजी सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी। पार्षद के साथ आरोपी की फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान मुकेश दरबार, निवासी रजूर के रूप में की गई है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के गांव रजूर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मंत्री कुंवर विजय शाह को ध्मकी दिए जाने के मामले की गहराई से जांच कर रही है। अभी पुलिस और प्रशासन ने इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है।

(खंडवा से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP CM Mohan Yadav: सीएम ने किया उज्जैन में 476 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन, सिंहस्थ कुंभ के लिए शुरू किए गए कार्य

Dewas Chamunda Temple: मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दरबार में भक्तों ने खेली होली, रंगों से सराबोर हुआ मंदिर प्रांगण

MP Budget: सीएम बोले- बजट जनहितैषी, सर्वस्पर्शी, सबके मन को भाने वाला, और सबका साथ-सबका विकास करने वाला है

Tags :

.