मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Shivay Gupta: शिवाय गुप्ता अपहरण केस में दो गिरफ्तार, एक का शॉर्ट एनकाउंटर

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 'शिवाय' अपहरण कांड को सात बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो अभी भी फरार हैं।
07:59 PM Feb 19, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Shivay Gupta Kidnap Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ग्वालियर शहर में हुए 6 साल के मासूम "शिवाय गुप्ता" अपहरण के मामले में ग्वालियर पुलिस ने दोपहर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। शाम होते-होते पुलिस ने तीसरे बदमाश का भी शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "शिवाय" अपहरण कांड को सात बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। एसआईटी गठन के बाद दो बदमाशों को पहले ही मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस ने किया आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार

आज बुधवार का दिन ग्वालियर पुलिस के लिए काफी लकी रहा। मध्य प्रदेश का बहुचर्चित मासूम शिवाय गुप्ता अपहरण कांड के मास्टरमाइंड आरोपी चाचा भतीजे भूरा सिंह गुर्जर और मोनू गुर्जर को गिरफ्तार कर उनका घटना स्थल के पास जुलूस निकाला गया। तीसरे आरोपी भोला को भी तिघरा थाना क्षेत्र में शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी भोले के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में पुलिस ने उसे JAH हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। उल्लेखनीय है कि दो आरोपी बंटी और राहुल को मुरैना पुलिस पहले ही शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है।

बच्चे के रिश्तेदार थे अपहरणकर्ता मास्टरमाइंड चाचा-भतीजा

अपहरण के मास्टरमाइंड चाचा-भतीजे ने खुलासा किया है कि शिवाय अपहरण (MP Shivay Gupta Kidnap Case) में कुल सात लोग शामिल थे। सभी की अलग-अलग भूमिका थी और उन्होंने अपने करोड़ों रुपए के कर्जे को चुकाने के लिए यह साजिश रची थी। शिवाय के पिता शक्कर और गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता और उसके ननिहाल पक्ष से उनके पारिवारिक रिश्ते थे। उन्होंने प्लान किया था कि अपहरण का मामला सुलझाने के लिए बीच में मीडिएटर की भूमिका निभाएंगे और लगभग एक करोड रुपए रकम फिरौती में ले लेंगे। फिलहाल अपहरण के इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्वालियर आईजी ने रखा था 30 हजार रुपए का इनाम

गौरतलब है कि बीती 13 फरवरी को दिनदहाड़े ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी से 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता का दो बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण (MP Shivay Gupta Kidnap Case) कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी जिसके बाद चारों तरफ से घिरे बदमाश वारदात के 14 घंटे के अंदर ही शिवाय को जिला मुरैना के काजी बसई इलाके में छोड़कर फरार हो गए थे। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने इस मामले में 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर एसआईटी का गठन किया था।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

​​ग्वालियर शिवाय अपहरण कांड: मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, मामा से बदला लेने के लिए किडनैपिंग

​ग्वालियर में नाबालिग छात्र ने खुद के अपहरण की रची ऐसी साजिश, 2 जिले की पुलिस भी रह गई दंग, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका

Tags :
Gwalior Crime NewsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Shivay GuptaShivay Gupta kidnap caseShivay Gupta kidnapping caseएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article