ट्रेन में चोरी करते पकड़ा गया चोर तो पहले बहाना बनाया, फिर बोला- काम नहीं मिलता, चोरी न करूं तो भूखा मर जाऊं
पुलिस से बचने के लिए हाथ-पैर जोड़ने को भी थे तैयार
आजकल चलती ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये चोरों ने कई नए तरकीबें अपना ली हैं। वे अक्सर ट्रेन में चोरी करो और पकड़े जाओ तो रोजी-रोटी का हवाला देते हुये भागने की कोशिश करो पॉलिसी फॉलो करते हैं। ऐसा ही एक मामला पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में भी देखने को मिला है। यहां चोर ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दिया और पकड़ने के बाद भागने के लिये यात्रियों के आगे हाथ-पैर जोड़े। चोर ने यात्रियों से कहा, “मेरे पास कोई काम नहीं है, रोजी-रोटी के लिए चोरी नहीं करूं तो फिर क्या करूं, मुझे पुलिस के हवाले नही करें।”
भागते-भागते भी एक महिला का मंगलसूत्र ले भागा चोर
चोर की अनुनय-विनय से बेफिक्र यात्रियों ने चोर के हाथों को बांध दिया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के आने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान चोर ने मौका पाकर चुपके से अपने हाथ खोल लिए और जेब में रखे चाकू से एक यात्री के ऊपर हमला करते हुए खुद पर भी चाकू से हमला कर दिया। इतनी भागदौड़ में भी चोर वहां मौजूद एक महिला के गले मे पहने मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर फरार हो गया। इटारसी जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी ने चोर को पकड़ने के लिए पोस्टर छपवाकर लगवाए हैं।
यह भी पढ़ें:
Guna Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 4 गंभीर रूप से घायल