Online Gaming Fraud: गेमिंग वेबसाइट बना फ्रॉड करने वाली गैंग गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी आई सामने
Online Gaming Fraud News: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने गेमिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों के साथ फ्रॉड करने वाली मंदसौर गैंग के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी वेबसाइट रॉक एक्सचेंज के माध्यम से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन गैंबलिंग कर धोखाधड़ी कर रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा था छापा
अब तक मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित मानवता नगर के मकान नंबर 170 के अंदर 7 से 8 लोग अंदर रहते है। सूचना में बताया गया था कि ये लोग बड़े पैमाने पर लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो वहां बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, नगदी और करोड़ों का हिसाब-किताब पुलिस को मिला।
टेलीग्राम के माध्यम से होता था सारा खेल
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे सभी मंदसौर के रहने वाले हैं और वेबसाइट रॉक एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाइन गेम और बैटिंग करवाते हैं और यह टेलीग्राम पर उपलब्ध है। आरोपियों ने बताया कि जिन व्यक्तियों को सट्टा लगाना रहता है, उनके पेमेंट को अलग-अलग खातों में डलवा कर रॉक वेबसाइट की आईडी एवं पासवर्ड देते हैं। उस आईडी पर जितने रुपए व्यक्ति जमा करता है, उसके हिसाब से उसको पॉइंट आईडी देते हैं और उसी पर वह हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेलता है।
नाबालिग बच्चों और युवाओं को लुभाते थे
पकड़े गए आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप से आईडी ब्रांच के नाम से आईडी ले रखी है और यह नाबालिग बच्चों और युवाओं को लुभावने ऑफर देकर ऑनलाइन सट्टा और ऑनलाइन गैंबलिंग के लिए प्रेरित भी करते हैं। पुलिस को उनसे यह भी पता चला है कि गेमिंग वेबसाइट ऐप में ऐसी कोडिंग एवं एल्गोरिथम का उपयोग करते हैं कि पैसे लगाने वाला व्यक्ति कभी जीत ही नहीं सकता। अगर वह जितता है तो सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसे फिर से हरा दिया जाता है। इसमें गेम खेलने वाले को नुकसान होता है।
रोज दस लाख का ट्रांजेक्शन होता था बैंकों में
आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, तेरह चेक पासबुक, 6 लैपटॉप और करोड़ों का हिसाब-किताब पुलिस ने जप्त किया है। इनकी गेमिंग वेबसाइट में भिन्न-भिन्न प्रदेशों में फर्जी बैंक अकाउंट भी मिले हैं। लगभग रोजाना 10 लाख रुपए का यह ट्रांजैक्शन कर रुपए कमाते थे। अब तक आरोपी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से कर चुके हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी जिसमें और भी मामले के खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime Branch: यूपी के मदरसा से जुड़े डिजिटल हाउस अरेस्ट के तार, दो आरोपी गिरफ्तार