Panna Crime News: बकरी चराने गई नाबालिग से दुष्कर्म, राजीनामा करने का बनाया दबाव तो पीड़िता ने पी लिया जहर

Panna Crime News: पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां बकरी चराने गई 13 वर्षीय...
panna crime news  बकरी चराने गई नाबालिग से दुष्कर्म  राजीनामा करने का बनाया दबाव तो पीड़िता ने पी लिया जहर

Panna Crime News: पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां बकरी चराने गई 13 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की गई। जब उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई तो आरोपी द्वारा राजीनामा नहीं करने और शिकायत वापिस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देकर दबाव बनाया जाने लगा। इससे दहशत में आकर नाबालिग ने जहर खा लिया जिसके बाद अब उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दुष्कर्म के बाद बच्ची को डराया-धमकाया

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की दादी ने बताया कि उसकी नातिन (उम्र 13 वर्ष) गांव के पास ही बकरी चराने गई थी। वहां उसके साथ पहले छेड़छाड़ की गई और फिर दुष्कर्म किया गया। जब नाबालिग ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो उनके द्वारा गुन्नौर थाने में इसकी रिपोर्ट (Panna Crime News) दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट लिखवाने से नाराज आरोपी द्वारा फिर से बच्ची को राजीनामा करने के लिए डराया और धमकाया गया।

दहशत में पीड़िता ने पी लिया जहर

पीड़िता की दादी ने बताया कि आरोपी अपने साथ एक जहर की शीशी भी साथ लाया था। वह पीड़िता नाबालिग को कुल्हाड़ी से काटने एवं जहर पिलाकर मारने की धमकी देते हुए जहर की शीशी फेंक कर चला गया। आरोपी द्वारा डराए-धमकाए जाने की वजह से दहशत में बच्ची ने जहर का सेवन कर लिया। परिजनों को जैसे ही पता चला, वे उसे तुरंत ही हॉस्पिटल लेकर भागे।

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुन्नौर से पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि जानकारी लगने के बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

MP Shahdol News: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों किसानों के खेतों में नहीं उगी फसल, सर पर चढ़ा बैंकों का कर्जा

Tags :

.